COVID-19: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट AY.4.2 से बढ़ा तीसरी लहर का खतरा? त्योहारों में बरतें सावधानी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

देशभर में कोरोना (Coronavirus) के मामले अब काफी कम हो गए हैं. इस राहत के बीच वायरस का एक नया स्ट्रेन चिंता का कारण बन गया है. दरअसल भारत में कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट मिला है. ब्रिटेन, रूस समेत दुनिया के कई देशों में तबाही मचा रहा कोरोना का सबसे नया वैरिएंट एवाई AY.4.2 अब भारत में भी सामने आ गया है. भारत में नए वेरिएंट के कई मामले सामने आ रहे हैं. Maharashtra: कोरोना के केस हुए कम हुए तो अधिक लापरवाह हुए लोग, 70 लाख लोगों ने नहीं लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज.

AY.4.2 जो कि COVID-19 के डेल्टा संस्करण का एक उप-वंश है. यह यूनाइटेड किंगडम, चीन और रूस में पाया गया है और अब यह भारत में भी पहुंच गया है. केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने पिछले कुछ दिनों में नए वेरिएंट के मामले दर्ज किए गए हैं.

वैज्ञानिकों ने संकेत दिया है कि नया वेरिएंट डेल्टा स्ट्रेन की तुलना में अधिक संक्रामक और अधिक घातक हो सकता है. देश में अब AY.4.2 के नए मामले सामने आ रहे हैं और त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में तीसरी लहर को लेकर डर बढ़ गया है. कई लोगों को डर है कि जल्द ही देश में COVID-19 महामारी की तीसरी लहर आ जाएगी.

नए वेरिएंट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को सुनिश्चित किया कि एक सरकारी पैनल वर्तमान में नए COVID​​-19 वेरिएंट पर नजर बनाए हुआ है. उन्होंने कहा, “एक टीम नए COVID19 वेरिएंट AY.4.2 की जांच कर रही है.

त्योहारों में सावधानी बरतें

देश में कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में दिख रहा है लेकिन त्योहारों के सीजन में कोरोना के मामलों के बढ़ने का खतरा है. कुछ ही दिनों में धनतेरस, दिवाली भैया-दूज जैसे बड़े त्योहार हैं. ऐसे में भीड़ जुट सकती है, जिससे कोरोना के बढ़ने का खतरा है.