Maharashtra: कोरोना के केस हुए कम हुए तो अधिक लापरवाह हुए लोग, 70 लाख लोगों ने नहीं लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

देश में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो गया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी कोरोना के मामलों में गिरावट आई है. कोरोना मामलों की संख्या में लगातार गिरावट और त्योहारों के मौसम की शुरुआत के बीच महाराष्ट्र में वैक्सीन की खुराक लेने वालों की संख्या घट रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि महाराष्ट्र में वैक्सीन की खुराक लेने वालों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. Gujarat: दीपावली की छुट्टियों के बाद सूरत लौटने वालों के लिये RT-PCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार महाराष्ट्र में लाखों लोगों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने में या तो देरी की या कई लोगों ने खुराक ली ही नहीं. राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 70 लाख योग्य लोगों ने अक्टूबर में वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली. रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में लगभग 4.6 लाख लोग ऐसे हैं जिनकी दूसरी डोज की डेट निकल गई है लेकिन अभी तक उन्होंने टीका नहीं लगवाया है.

मंगलवार को महाराष्ट्र के 15 जिलों और 10 नगर निगमों में कोविड के एक भी मामले नहीं आए. कई जिलों और नगर निगमों ने सिंगल डिजिट में नए मामले दर्ज किए गए. मुंबई में सबसे अधिक 293 मामले सामने आए. इसके बाद अहमदनगर में 180 मामले आए.

महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सबसे अधिक 494 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद पुणे क्षेत्र में 288 मामले सामने आए. महाराष्ट्र के 22,981 सक्रिय मरीजों में से पुणे जिले में सबसे अधिक 6,837 मामले हैं.