South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Match Scorecard: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून को लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में खेला जा रहा हैं. लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले का पहला दिन पूरी तरह गेंदबाज़ों के नाम रहा. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया को महज़ 212 रनों पर समेट दिया. कगिसो रबाडा ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 51 रन देकर 5 विकेट झटके. उनके साथ मार्को यानसेन ने 3 और केशव महाराज व ऐडन मार्करम ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्यू वेबस्टर ने 72 और स्टीव स्मिथ ने 66 रन बनाए. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 212 रनों पर समेटा, कगिसो रबाडा ने खोला पंजा, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी बेहद खराब रही. मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की आग उगलती गेंदों के सामने अफ्रीकी टॉप ऑर्डर पूरी तरह विफल रहा. स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 22 ओवरों में 4 विकेट पर सिर्फ 43 रन बनाए हैं. कप्तान टेम्बा बावुमा 3* और डेविड बेडिंघम 8* रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया के पास अब 70% जीत की संभावना है जबकि दक्षिण अफ्रीका 169 रन से पीछे है. मैच पूरी तरह रोमांचक मोड़ पर है.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा के 5 विकेट और मार्को यानसेन के 3 विकेटों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 212 रनों पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ (66 रन, 112 गेंद, 10 चौके) और ब्यू वेबस्टर (72 रन, 92 गेंद, 11 चौके) ही ऐसे बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने अफ्रीकी आक्रमण के सामने टिककर रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना सका. एलेक्स कैरी ने भी 23 रन का योगदान दिया. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही जब उस्मान ख्वाजा (0) और कैमरन ग्रीन (4) पावरप्ले में ही आउट हो गए. लाबुशेन (17) और ट्रैविस हेड (11) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. स्मिथ और वेबस्टर ने पांचवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी कर टीम को कुछ राहत दी.













QuickLY