WI W vs SA W 1st ODI 2025 Live Scorecard: पहले वनडे में अफ्रीकी महिला टीम ने  वेस्टइंडीज को दिया 233 रनों का लक्ष्य, कैरेबियाई गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें पहली पारी का लाइव स्कोरकार्ड
South Africa Women (Photo: X/@ProteasWomenCSA)

West Indies Women's Cricket Team vs South Africa Women's Cricket Team Match Scorecard: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 11 जून 2025 को बारबाडोस (Barbados) के ब्रिजटाउन स्थित थ्री डब्ल्यूज़ ओवल (Three Ws Oval, Bridgetown) में खेला जा रहा हैं. जिसमें वेस्टइंडीज महिला टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया और उनकी गेंदबाज़ों ने इस फैसले को सही साबित किया. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 232 रन बनाए. हालांकि यह स्कोर चुनौतीपूर्ण लग रहा है, लेकिन वेस्टइंडीज की गेंदबाज़ी ने रन गति को कभी तेज़ नहीं होने दिया. वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता टॉस, दक्षिण अफ्रीका को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तज़मिन ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 27 रन बनाए जबकि सुने लूस ने 32 रनों की संयमित पारी खेली. मिडिल ऑर्डर में नदीन डि क्लार्क ने 42 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. अफ्रीकी टीम का स्कोर एक समय 160/6 था, लेकिन डि क्लार्क और खाका की साझेदारी ने टीम को संभाला.

वेस्टइंडीज की गेंदबाज़ी की बात करें तो करिश्मा रामहरैक और आलियाह ऐलीन ने 2-2 विकेट झटके. वहीं हेली मैथ्यूज़, अफी फ्लेचर और ग्लासगो को भी एक-एक सफलता मिली. फील्डिंग में वेस्टइंडीज ने दो रन आउट किए जो मैच में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. पूरी गेंदबाज़ी इकाई ने 4.64 की इकोनॉमी से रन रोके और आखिरी ओवरों में लगातार विकेट लेकर दबाव बनाए रखा. अब लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी वेस्टइंडीज महिला टीम, जिसे 233 रन बनाने हैं.