कोविड-19 से असम में 191 नए मामले पाए गए है. स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या बढाकर 4510 हो गई है. वही 2411 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि 2088 एक्टिव मामले हैं. वहीं अब तक 8 लोगों की मौत हुई हैं.
191 new #COVID19 positive cases reported in Assam today between 11 am to 11 pm. Total cases stand at 4510 including 2411 recovered, 2088 active cases and 8 deaths: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/qyhd6aUtZR— ANI (@ANI) June 16, 2020
कोरोना के दिल्ली में 1859 नए मरीज पाए गए है. वहीं 93 की मौत हुई है.
1859 fresh #COVID19 positive cases and 93 deaths have been reported in Delhi today. Total number of positive cases stand at 44688 and death toll is at 1837: Directorate General of Health Services, Delhi pic.twitter.com/385aExnvWo— ANI (@ANI) June 16, 2020
लद्दाख में चीन से हिंसक झड़प मामले में बयान आया है. सेना के तरफ से कहा गया है कि झड़प में सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं
And exposed to sub-zero temperatures in the high altitude terrain have succumbed to their injuries, taking the total that were killed in action to 20. Indian Army is firmly committed to protect the territorial integrity and sovereignty of the nation: Indian Army (2/2) https://t.co/5duc0Jlfwb— ANI (@ANI) June 16, 2020
भारत चीन हिंसक झड़प: 20 भारतीय जवान के शहीद होने की खबर है. वहीं चीनी की तरफ भी 40 से अधिक हताहत हुए है.
कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2701 नए मरीज पाए गए, 81 की मौत हुई है.
2701 #COVID19 cases & 81 deaths reported in Maharashtra in the last 24 hours. Total number of cases in the state is now at 113445, including 57851 discharged and 5537 deaths: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/OxP1fx5giv— ANI (@ANI) June 16, 2020
मीडिया के हवाले से खबर है कि गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सेना के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं
At least 20 Indian soldiers killed in the violent face-off with China in Galwan valley in Eastern Ladakh. Casualty numbers could rise: Government Sources pic.twitter.com/PxePv8zGz4— ANI (@ANI) June 16, 2020
भारत चीन हिंसक झड़प में करीब 10 भारतीय जवान के शहीद होने की खबर है.
At least 10 Indian Army personnel killed in violent face-off in Ladakh's Galwan Valley: government sources— Press Trust of India (@PTI_News) June 16, 2020
कोविड-19 के हरियाणा में 550 कोरोना के मरीज पाए गए है. स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य के कोरोना के कुल मामले बढ़कर 8272 पहुंच गया है. वहीं 3748 लोग ठीक हुए हैं. जबकि 4406 एक्टिव मामले हैं. वहीं अब तक 118 लोगों की मौत हुई हैं.
550 #COVID19 cases reported in Haryana today. Total number of cases in the state is now at 8272, including 3748 recovered/discharged, 4406 active cases & 118 deaths: State Health Department pic.twitter.com/DZ3mIPBZZy— ANI (@ANI) June 16, 2020
कोविड-19 के राजस्थान में 235 नए मरीज पाए गया हैं. वहीं 7 लोगों की मौत हुई है.
235 #COVID19 cases, 177 recovered & 7 deaths reported in Rajasthan today. Total number of cases in the state is now at 13216, including 9962 recovered, 9736 discharged, & 308 deaths: State Health Department pic.twitter.com/xV5A73KbQi— ANI (@ANI) June 16, 2020
चीन के साथ झड़प में शहीद हुए जवानों के प्रति राहुल गांधी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि मुश्किल समय में हम आपके साथ खड़े हैं
Words cannot describe the pain I feel for the officers and men who sacrificed their lives for our country.
My condolences to all their loved ones. We stand with you in this difficult time.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 16, 2020
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी का कोहराम भारत में जारी है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 3 लाख 32 हजार के पार चली गई है. लेकिन अच्छी खबर यह है की 1 लाख 69 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं. वहीं इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से साढ़े 9 हजार से अधिक लोगों की जान गई है.
बता दें कि तजाकिस्तान सहित आस-पास के इलाकों में आज सुबह भूकंप आया है. एएनआई के अनुसार ताजिकिस्तान के दुशांबे के 341 किमी पूर्वी-दक्षिणीपूर्व में आज सुबह 7:00 बजे रिक्टर स्केल पर 6.8 की तीव्रता पर भूकंप आया है.इस भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला है. जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आएं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दूसरी तरफ जम्मू और कश्मीर के शोपियां के तुर्कवांगम इलाके में आज सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादी को मार गिराया है. इसके साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.इससे पहले पाकिस्तान ने आज सुबह तड़के तंगधार सेक्टर में (LoC के पास) संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है.