Vastu Tips: घर की साज-सज्जा करते समय छोटी-छोटी बातों को भी नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है! जानें कुछ सामान्य मगर महत्वपूर्ण टिप्स!

   हर किसी का सपना होता है, अपना एक आशियाना हो, जहां सुख, शांति, एवं समृद्धि का वास हो. गणेश जी के साथ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त हो. लेकिन यह तभी संभव हो सकता है, जब आप अपने घर के निर्माण एवं साज-सज्जा के समय वास्तु के नियमों का ध्यान रखें. वास्तु शास्त्रियों के अनुसार घर की साज-सज्जा में छोटी मोटी बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है, वरना घर और घर में रहने वाले परिजनों पर नकारात्मक ऊर्जा का विपरीत असर पड़ता है. यहां बताया जा रहा है घर में साज-सज्जा की छोटी-मोटी बातों का ध्यान रखना कितना जरूरी होता है.

कैक्टस के पौधेः कैक्टस या कांटेदार पत्तियों वाले पौधे घर में न लगाएं. ये पौधे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं, जिसका असर घर के परिजनों पर भी पड़ सकता है. घर में कलह और संघर्ष की स्थिति बनी रह सकती है. सकारात्मक ऊर्जा और शांति को बढ़ावा देने के लिए मुलायम और गोल पत्तियों वाले पौधों को घर में लगा सकते हैं.

पुराने कैलेंडर: वास्तु और फेंगशुई दोनों ही नियमों के अनुसार पुराने कैलेंडर आपके जीवन में प्रगति और आपकी दूरदर्शिता में बाधक साबित हो सकते हैं. अपने जीवन में सकारात्मक प्रगति लाने के लिए साल बीतने से पूर्व ही पुराने कैलेंडर की जगह नये कैलेंडर घर में आयें. इस तरह जीवन में निरंतरता बनी रहती है.

मृत या सूखे पौधेः ध्यान रहे हरे-भरे पौधे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं, लेकिन सूखे या मृत पौधे नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं, वास्तु के अनुसार ये पौधे ठहराव और गिरावट का प्रतिनिधित्व करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे, तो घर के भीतर लगे पौधे के सूखते ही उसकी जगह जीवित और ताजे पौधे लगाएं.

रॉकिंग चेयरः अकसर आराम के लिए लोग घरों में रॉकिंग चेयर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वास्तु नियमों के अनुसार बेडरूम में रॉकिंग चेयर नहीं रखनी चाहिए. इससे कपल के बीच संतुलन अथवा सामंजस्य बिगड़ सकता है. सुनिश्चित करें कि रॉकिंग कुर्सियां खुली जगहों, मसलन बालकनी अथवा बगीचे में रखें. इससे प्रकृति के सानिध्य में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ावा मिलता है.

नकारात्मक कलाकृतियां या पेंटिंगः कलाकृतियों में स्थान विशेष की ऊर्जा को प्रभावित करने की शक्ति होती है. ऐसी कलाकृतियां या पेंटिंग को अपने घर में प्रयोग करने से बचें, क्योंकि इससे नकारात्मक भावनाएं उत्पन्न होती हैं, जो घर में हिंसा और दुखदायी परिणाम उत्पन्न होने का कारण बन सकती है.