
Black Sea Monster Viral Video: सच में प्रकृति ने अपने भीतर अनगिनत रहस्यों को समेटा हुआ है और जब इन रहस्यों से पर्दा उठता है तो लोगों की हैरानी का कोई ठिकाना नहीं रहता है. जंगल से लेकर जमीन और पानी के अंदर तक रहने वाले तमाम जीवों में कई बार ऐसे जीवों पर भी नजर पड़ती है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं और वो उसके बारे में विस्तार से जानने के लिए बेताब हो उठते हैं. इस बीच हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी यही सवाल करेंगे कि क्या सच में समुद्री राक्षस होते है? जी हां, एक काले समुद्री राक्षस (Black Sea Monster) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मचा रहा है, जिसे देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो @jara.natura नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. समंदर की गहराइयों में रहने वाले इस भयानक शिकारी का वैज्ञानिक नाम Melanocetus है, जिसका अर्थ है काला समुद्री राक्षस, क्योंकि इसकी बनावट काफी डरावनी है. बताया जा रहा है कि उष्णकटिबंधीय यानी ट्रॉपिकल और उपोष्णकटिबंधीय यानी सबट्रॉपिकल महासागरों में पाई जाने वाली इस प्रजाति की मछली को पहली बार मदीरा (Madeira) के पास देखा गया था. यह भी पढ़ें: Viral Video: समंदर के पानी में हाथ डालकर मस्ती कर रहा था शख्स, अचानक उसके सामने आ गया विचित्र जीव
काले समुद्री राक्षस ने उड़ाए लोगों के होश
View this post on Instagram
माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी डरावनी प्रजाति की मछली को दिन की रोशनी में कैमरे में कैद किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस डरावने जीव को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. एक तरफ जहां लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं तो वहीं कई लोग इसके बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं. वीडियो में नजर आ रही मादा ब्लैक सीडेविल को हंपबैक एंग्लरफिश के नाम से भी जाना जाता है, जबकि विज्ञान की भाषा में इसे मेलानोसेटस जॉन्सोनि कहा जाता है.