Viral Video: गपशप करने में ऐसे मगन हुई महिला कि सिर पर रखे बोझे को उतरना ही भूल गई, वीडियो देख लोगों ने लिए जमकर मजे
सिर पर बोझ लेकर गपशप करती महिला (Photo Credits: X)

Viral Video: कहते हैं कि जहां दो महिलाएं मिल जाएं तो वो गपशप (Gossip)jn करने में कुछ इस कदर खो जाती हैं कि उन्हें किसी चीज की सुध नहीं रहती है. कई बार महिलाएं कुछ देर तक बात करने के लिए रुक जाती हैं, लेकिन बात करते-करते उन्हें समय का पता ही नहीं चलता है और इस तरह से घंटों बीत जाते हैं. इस बीच हरियाणा (Haryana) से एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला दूसरी महिला के साथ गपशप करने में इस कदर खो जाती है कि वो अपने सिर पर रखा बोझा उतारना ही भूल जाती है. महिला सिर पर बोझा लिए हुए काफी देर कर गपशप करती रहती है, जिसे सोशल मीडिया पर देख लोग जमकर महिला के मजे ले रहे हैं.

इस वीडियो को एक्स पर @APillania नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हरियाणा के गांव की ये भी एक अलग पहचान है... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 56.7k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- आप जिस काम से प्यार करते हैं वो कभी आपको बोझ नहीं लगता, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- औरतों की कुछ खास पहचानों में से ये भी है, वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- हर गांव की औरत की पहचान है. यह भी पढ़ें: VIDEO: वर्क फ्रॉम कार! बेंगलुरु में गाड़ी चलाते समय लैपटॉप पर काम करने वाली महिला पर 1000 रुपये का जुर्माना

सिर पर बोझा रखकर गपशप करती महिला

वायरल हो रहे वीडियो में एक भैंस खूंटे से बंधी हुई नजर आ रही है, जबकि वहीं पास में बैठकर दो महिलाएं आपस में बात कर रही हैं, लेकिन यहां इससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि दोनों में से एक महिला के सिर पर बड़ा सा तसला है, जिसमें गोबर भरा हुआ है. आप देख सकते हैं कि दोनों महिलाएं बात करने में इतनी मशगूल हैं कि सिर पर बोझ ली हुई महिला उसे अपने सिर से उतारना ही भूल जाती है. यहां तक कि उसने सिर पर रखे बोझे को हाथ से पकड़ा भी नहीं है, बावजूद इसके वो आराम से बैलेंस बनाकर बैठी हुई है.