
Anubhav Sinha and Taapsee Pannu Reunite: फिल्मकार अनुभव सिन्हा और अभिनेत्री तापसी पन्नू एक बार फिर से कोर्टरूम ड्रामा में साथ नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 2018 में आई ‘मुल्क’ की तरह सामाजिक मुद्दों पर आधारित होगी, लेकिन इसे ‘मुल्क 2’ के रूप में पेश नहीं किया जाएगा. सिन्हा इसे एक नई कहानी और सशक्त संदेश के साथ पेश करने की योजना बना रहे हैं.यह फिल्म तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा की साथ में तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों ने ‘मुल्क’ और ‘थप्पड़’ में साथ काम किया था. इसके अलावा, फिल्म में मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'Maalik' Poster: राजकुमार राव ने फिल्म 'मालिक' का फर्स्ट लुक पोस्टर किया जारी, 20 जून को सिनेमाघरों में होगी रिलीज (View Poster)
फिल्म की शूटिंग अप्रैल में दिल्ली में शुरू होगी और इसे अनुभव सिन्हा की प्रोडक्शन कंपनी ‘बनारस मीडिया वर्क्स’ के बैनर तले बनाया जाएगा. तापसी फिलहाल नेटफ्लिक्स की एक्शन थ्रिलर ‘गंधारी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसके बाद वह इस कोर्टरूम ड्रामा की शूटिंग शुरू करेंगी. Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट फाइनल, 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में देगी दस्तक!
तापसी पन्नू की ‘वो लड़की है कहां’ भी इस साल रिलीज होने वाली है, जिसमें वह प्रतीक गांधी के साथ नजर आएंगी. फैंस इस नई फिल्म में तापसी और अनुभव की जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.