Haryana MC Polls: बीजेपी ने जारी की 36 प्रत्याशियों की लिस्ट, कांग्रेस जल्द करेगी घोषणा
Representational Image | PTI

Haryana MC Polls: हरियाणा में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी ने शनिवार को 36 पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. यह घोषणा पार्टी द्वारा मेयर पद के उम्मीदवार का ऐलान करने के एक दिन बाद आई है. वहीं, कांग्रेस भी जल्द अपनी प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाली है. हरियाणा में नगर निगम चुनाव 2 मार्च को होने वाले हैं, जबकि वोटों की गिनती 12 मार्च को होगी. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.

बीजेपी की लिस्ट जारी होते ही पार्टी के भीतर असंतोष के स्वर भी उठने लगे हैं. कई वरिष्ठ नेताओं, जिन्होंने पहले पार्षद पद पर सेवा दी थी और पार्टी के लिए कई वर्षों से काम कर रहे थे, को टिकट नहीं दिया गया है. इससे कई कार्यकर्ता नाराज हैं और भीतर ही भीतर असहमति जता रहे हैं.

बीजेपी की उम्मीदवार सूची में नए चेहरे

बीजेपी ने कई नए चेहरों को मौका दिया है. वार्ड 1 से सुंदर सिंह को टिकट दिया गया है, जबकि वार्ड 2 से ज्योत्सना विपिन यादव चुनाव लड़ेंगी. इसी तरह, वार्ड 3 से पवन यादव और वार्ड 4 से संदीप यादव उम्मीदवार होंगे. अन्य उम्मीदवारों में वार्ड 5 से राकेश राणा, वार्ड 6 से एकता त्यागी, और वार्ड 7 से मुकेश कौशिक शामिल हैं.

अन्य प्रमुख प्रत्याशी इस प्रकार हैं:

  • वार्ड 8: नरेश कटारिया
  • वार्ड 9: ब्रह्म यादव
  • वार्ड 10: अजीत यादव
  • वार्ड 11: कुलदीप यादव
  • वार्ड 12: सीमा ठाकरान
  • वार्ड 13: पवन सैनी
  • वार्ड 14: प्रथाम वशिष्ठ
  • वार्ड 15: भारतो हर्षना
  • वार्ड 16: विक्रमजीत
  • वार्ड 17: आंचल भाटी
  • वार्ड 18: प्रिया मुकेश यादव जैलदार

बीजेपी का चुनाव प्रचार जोरों पर

बीजेपी के उम्मीदवारों ने नाम की घोषणा के साथ ही अपने-अपने वार्ड में प्रचार शुरू कर दिया है. कई प्रत्याशी सोशल मीडिया पर अपने चुनाव चिह्न साझा कर रहे हैं, तो कुछ कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशी जताई. वहीं, कई प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं और मतदाताओं को लुभाने में जुट गए हैं.

कांग्रेस की रणनीति और प्रत्याशी सूची जल्द

कांग्रेस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह बीजेपी की सूची जारी होने के बाद ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. पार्टी के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की सूची किसी भी वक्त जारी की जा सकती है. जैसे ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी, हरियाणा के नगर निगम चुनावों में सियासी घमासान और तेज हो जाएगा.