शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान मेग लेनिंग जैसे स्टार बल्लेबाज टॉप ऑर्डर को मजबूती देंगे. जबकि, ऐलिस कैप्सी और मरिज़ैन कैप मिडिल ऑर्डर में घातक बल्लेबाजी करने में पूरी तरफ सक्षम हैं. गेंदबाजी में राधा यादव, जेस जोनासेन और मरिज़ैन कैप से शानदार गेंदबाजी की उम्मीद होगी. जेस जोनासेन की फिरकी और राधा यादव की सटीक गेंदबाजी टीम को काफी फायदा पहुंचा सकती है.
...