राजस्थान के दौसा में एक हजार किलो विस्फोटक बरामद हुआ है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 65 डेटोनेटर और 13 तार भी बरामद किए गए हैं. जांच के दौरान पता चला है कि यह विस्फोटक अवैध खनन में इस्तेमाल किया जाना था. PM Modi Rajya Sabha Speech: एक अकेला सब पर भारी पड़ रहा है, जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा: पीएम मोदी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे. पीएम के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. इसी बीच गुरुवार को पुलिस की नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. ये बरामदगी भांकरी रोड से हुई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश मीणा के रूप में हुई है. विस्फोटक अवैध माइनिंग में इस्तेमाल में लिया जाना था. आज इसकी सप्लाई होनी थी. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ये बरामदगी की गई है.
अवैध माइनिंग में प्रयोग होने वाले विस्फोटक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। आज एक मुखबिर की सूचना पर एक वाहन से 10 क्विंटल अवैध विस्फोटक और 65 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। मामले में राजेश मीना नामक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है: संजय पूनिया, SHO थाना सदर दौसा,राजस्थान pic.twitter.com/FubNFl5bPl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड से जयपुर और दिल्ली के बीच यात्रा का समय लगभग दो घंटे कम होगा. दिल्ली और जयपुर के बीच की दूरी लगभग 270 किलोमीटर है. सोहना (हरियाणा)-दौसा (राजस्थान) खंड नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का पहला चरण है.
लगभग 1,390 किलोमीटर लंबा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा और दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा के समय को 24 घंटे से घटाकर 12 घंटे कर देगा. इसके मार्च 2023 तक पूरा होने की संभावना है और इसे 'भारतमाला परियोजना' के पहले चरण के हिस्से के रूप में बनाया जा रहा है. यह आठ लेन का एक्सप्रेसवे है, जिसे 12 लेन तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से गुजरेगा.