![जायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा तो ट्विटर पर धर्म को लेकर छिड़ी बहस जायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा तो ट्विटर पर धर्म को लेकर छिड़ी बहस](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/06/zaira-wasim-1-380x214.jpg)
'दंगल' (Dangal) और 'सीक्रेट सुपरस्टार' (Secret Superstar) जैसी फिल्मों से अपना नाम कमाने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने आज अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से घोषणा करते हुए कहा कि वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हैं. जायरा ने इस विषय पर विस्तार में अपनी बात रखते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने अपने धर्म के प्रति समर्पण की भावना व्यक्त करते हुए फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेने की बात कही.
जायरा ने कहा था कि मनोरंजन जगत में उन्हें काफी प्रेम और सम्मान मिला. लेकिन उनकी असली छवि ये नहीं है और वो अपनी रियल पर्सनालिटी में जीना चाहती हैं. जायरा ने कहा कि इस इंडस्ट्री में रहकर ईमान और अल्लाह (Allah) के साथ उनके संबंध कमजोर होते चले गए हैं. ऐसे में वो पवित्र कुरआन का पाठ करके धर्म के रास्ते पर चलना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें: 'दंगल' गर्ल जायरा वसीम लेंगी बॉलीवुड से संन्यास, कहा- मैं ईमान से भटक गई थी
जायरा के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं. एक तरफ जहां कुछ लोग जायरा के इस फैसला का स्वागत करते हुए उनकी सराहना कर रहे हैं.
Lets nt troll for her decision.She is mature enough to follow her own decision and choice. Any human being has a choice what he/she wants.Hence kindly don't make your own judgements without understanding her point of view,it may differ #freedomOfChoice #ZairaWasim@ZairaWasimmm
— Mohiuddin Ansari🇮🇳💕 (@itz__mohi) June 30, 2019
The 18 years old #ZairaWasim's faith in Allah is so powerful that it compelled her to leave her work. Blessings to you Zaira. You're one of the brightest faces in the face of this Faani World alive today. @ZairaWasimmm
— Abid Sid عابد (@Abid_Sid) June 30, 2019
#ZairaWasim quitted the way on which she realized herself going far from her #Allah and we should welcome her decision and know she is the real role model to those girls who forgets bollywood or platforms like this are actually the devil's call so we have to skip it anyways
— Meer aamir (@Meeraamir1428) June 30, 2019
वहीं कई लोग उनके इस निर्णय पर असहमति जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि जरूर जायरा पर किसी तरह का दबाव बनाया गया है और उनका सफल फिल्म करियर खराब किया गया है.
Just read #ZairaWasim is quitting acting becz it interfered with her religion?All for supporting a personal choice, but if your religion is making you quit something you r so talented at, either there's a problem in ur religion or YOUR UNDERSTANDING of ur religion.Dissapointing!!
— PratsD (@pratsd) June 30, 2019
Shows perhaps 18 year old's weakness maybe. Or is there anything that she has been hiding? Is she, her family are threatened by anti society elements? Questions must be asked ! #ZairaWasim
— Ashutosh Mahajan🇮🇳 (@ashumaha) June 30, 2019
#ZairaWasim such a peace-loving religion which doesn't even allow somebody to pursue something. Like, how can acting invade somebody's religion?
P-S: not being a blasphemer. 🙄
— Preeti Mishra (@_mishra_preeti) June 30, 2019
इतना ही नहीं, लोगों ने उनके धर्म पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर फिल्मों में काम कर लेने से किसी के धर्म को भला क्या नुक्सान हो सकता है? इसी तरह कई सारे ट्वीट्स सोशल मीडिया पर पढ़ने को मिल रहे हैं.
#ZairaWasim Islam me Social Media bhi haram he kab chor rahe ho social media
— Bijan Biswas (@Bijan13342069) June 30, 2019
Says relationship with religion was threatened. What crap??
Could the “Khans” (who’ve ruled the roost in Bollywood for the past 3 decades) reach this far, had they echoed similar sentiment?
She’s a wannabe who’s seeking publicity. Easiest way- link it to religion.
— Vishal Goyal (@goyalopedia) June 30, 2019
जाहिर सी बात है कि कहीं न कहीं जायरा के इस फैसले से उनके फैंस दुखी हैं और उन्हें खूब मिस भी करेंगे. बताते चलें कि जायरा जल्द ही फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा के सतह फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी की जा चुकी है और ये फिल्म इस अक्टूबर में रिलीज हो रही है.