
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला, जब बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरिना कैफ और रवीना टंडन ने गंगा आरती में हिस्सा लिया. उनके साथ राशा ठडानी, अभिषेक बनर्जी और परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती भी मौजूद रहे. गंगा आरती के दौरान घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, और पूरा वातावरण भजन-कीर्तन से गूंज उठा.
सितारों की मौजूदगी से श्रद्धालु उत्साहित नजर आए. महाकुंभ में इन सितारों के शामिल होने से आध्यात्मिक माहौल और भी खास बन गया.
ये भी पढें: VIDEO: महाकुंभ पहुंचीं कैटरीना कैफ ने सास के साथ लगाई संगम में डुबकी, फैंस कर रहे तारीफ
गंगा आरती में शामिल हुईं कैटरिना कैफ और रवीना टंडन
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | Actor Katrina Kaif, along with actors Raveena Tandon, Rasha Thadani, Abhishek Banerjee and Parmarth Niketan Ashram President Swami Chidanand Saraswati, perform 'Aarti' at the Mahakumbh. pic.twitter.com/rDu2bo0bou
— ANI (@ANI) February 24, 2025