राहुल गांधी के सेना के जवान और कुत्तों के योग वाले ट्वीट पर अमित शाह का पलटवार, कहा- यह सुरक्षा बलों का 'अपमान' है
गृह मंत्री अमित शाह ने योग दिवस पर राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर उन पर हमला बोला और कहा यह सुरक्षा बलों का 'अपमान' है. अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'कांग्रेस नकारात्मकता के पक्ष में खड़ी है'. वहीं, बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा, ‘पीएम मादी के तहत नया भारत बना है और राहुल गांधी के ट्वीट से खुलासा होता है कि उनके तहत नयी कांग्रेस बनी है.’