राहुल गांधी के सेना के जवान और कुत्तों के योग वाले ट्वीट पर अमित शाह का पलटवार, कहा- यह सुरक्षा बलों का 'अपमान' है
अमित शाह और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI/Twitter)

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को योग दिवस (Yoga Day) पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट को लेकर उन पर हमला बोला और कहा यह सुरक्षा बलों का 'अपमान' है. दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेना की ‘डॉग यूनिट’ के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर करते हुए सरकार पर तंज किया और कहा कि यह ‘न्यू इंडिया’ (New India) है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर ‘डॉग यूनिट’ के एक योग कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ‘न्यू इंडिया.’ उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें ‘डॉग यूनिट’ से जुड़े जवानों के साथ खोजी कुत्ते भी योगासन की मुद्रा में नजर आ रहे हैं. इस ट्वीट के बाद अमित शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस (Congress) पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा.

अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'कांग्रेस नकारात्मकता के पक्ष में खड़ी है. आज पहले तीन तलाक का समर्थन कर उनकी नकारात्मकता देखने को मिली. इसके बाद राहुल गांधी ने योग दिवस का मजाक बनाया और हमारी सेना का अपमान किया.' इसके साथ ही शाह ने उम्मीद जताते हुए कहा, 'सकारात्मकता की भावना जागेगी और कठिन चुनौतियों को दूर करने में मदद करेगी.' यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना के जवान और कुत्तों को योग करते हुए ट्वीट किया, इसका कैप्शन न्यू इंडिया दिया है

उधर, बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी के तहत नया भारत बना है और राहुल गांधी के ट्वीट से खुलासा होता है कि उनके तहत नयी कांग्रेस बनी है.’ उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के लिए जीवन मजाक है और वह उस तरह के पोस्ट करने के अवसर ढूंढते रहते हैं जो उन्हें उनके पसंदीदा पीदी (राहुल का पालतू कुत्ता) की याद दिलाए.’