रामदास अठावले ने राहुल गांधी को लेकर कही ऐसी बात, हंसने लगे पीएम मोदी और सोनिया गांधी, देखें Video
रामदास अठावले, पीएम मोदी और सोनिया गांधी (Photo Credits: ANI)

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जन्मदिन पर लोकसभा (Lok Sabha) में कहा, 'राहुल जी हमारे मित्र हैं और आपको वहां बैठने का मौका मिला इसके लिए मैं आपको हार्दिक बधाई देता हूं. आपने बहुत कोशिश की.. मतलब लोकतंत्र में होता है जो लोग चाहते हैं उनकी सत्ता आती है. आपकी सत्ता बहुत साल तक रही. जब आपकी सत्ता थी तब मैं आपके साथ था और चुनाव के पहले कांग्रेस (Congress) के लोग मुझे बोल रहे थे इधर आओ, इधर आओ लेकिन मैं बोला उधर जाकर मैं क्या करूं. मैंने हवा का रुख देखा था कि हवा नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) के तरफ जा रही है और इसलिए तो लोकतंत्र में होता है ऐसा. आपलोगों ने भी कोशिश की मोदी साहब ने कोशिश की हमने भी कोशिश की और लोगों ने जो मैंडेट दिया है उसको मानकर मैं विपक्ष को निवेदन करना चाहता हूं कि बिल पास करने के लिए, देश को चलाने के लिए, कानून बनाने के लिए आपकी आवश्यकता है.'

रामदास अठावले जब बोल रहे थे उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता हंसते हुए नजर आए. बता दें कि मोदी सरकार में रामदास अठावले को सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पिछली कैबिनेट में बीच कार्यकाल में ही रामदास अठावले को मंत्री बनाया गया था और उन्हें इसी मंत्रालय की जिम्मेदारी  दी गई थी. यह भी पढ़ें- रामदास आठवले का बयान, राम मंदिर मुद्दे पर सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करना चाहिए इंतजार

देखें वीडियो-

बता दें कि रामदास अठावले लोकसभा सांसद नहीं हैं, लेकिन केंद्रीय मंत्री होने के नाते और अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का प्रमुख होने के नाते उन्होंने यहां पर भाषण दिया.