नई दिल्ली: राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण को लेकर केन्द्रीय मंत्री व आरपीआई मुखिया रामदास आठवले (Ramdas Athawale) का बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Udhav Thakre) की 16 जून को अयोध्या की प्रस्तावित यात्रा को लेकर कहा कि सभी को इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए. बता दें कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का अपनी पार्टी के सभी 18 नवनिर्वाचित सांसदों के साथ 16 जून को अयोध्या जाने और भगवान राम के दर्शन करने का कार्यक्रम है.
आरपीआई मुखिया आठवले ने जारी एक बयान में कहा, ‘‘शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या जा रहे हैं उनका स्वागत है किन्तु उनके इस दौरे का राम मंदिर के निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ेगा ’’आठवले ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे का मध्यस्थता के माध्यम से यदि समाधान निकल आता है तो यह और बेहतर होगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि ‘‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला इलाहाबाद हाई कोर्ट के अनुसार ही आयेगा. यह भी पढ़े: राम मंदिर निर्माण: साधू संतों की अयोध्या में बड़ी बैठक, ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला
आठवले ने कहा, ‘‘ देश के हिंदू समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर का निर्माण होना चाहिये, हमेशा से उनका ऐसा मत रहा है लेकिन सभी पक्षकारों को उच्चतम न्यायालय के निर्णय का इंतजार करना चाहिए.’’उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर मध्यस्थता भी चल रही है और यदि इसके माध्यम से सकारात्मक निर्णय आ जाता है तो इससे समाज के सभी वर्गों के बीच मे आपसी सद्भाव भी बढ़ेगा.