![बिहार में 'चमकी बुखार' से दम तोड़ रहे बच्चों को लेकर तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- सुशासन बाबू अब भी आप सो रहे हैं बिहार में 'चमकी बुखार' से दम तोड़ रहे बच्चों को लेकर तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- सुशासन बाबू अब भी आप सो रहे हैं](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/06/pjimage-2019-06-17T121911.928-380x214.jpg)
बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में चमकी बुखार यानी एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) सहित अन्य अज्ञात बीमारी से अब तक 100 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'सुशासन बाबू, माना कि ये 5-10 वर्ष के मासूम बच्चे किसी दल के वोटर नहीं हैं लेकिन क्या इन सैकड़ो मासूमों की जान आपके सुशासन की जिम्मेदारी नहीं हैं? नीतीश बाबू हम राजनीति बाद में कर लेंगे अभी इन मासूमों की जिंदगी ज्यादा जरूरी है. कुछ भी कीजिए इन बच्चों को बचा लीजिए...'
ज्ञात हो कि चमकी बुखार का कहर बिहार के मुजफ्फरपुर समेत 12 जिलों में फैल चुका है. उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन रविवार को हालात का जायजा लेने मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कालेज अस्पताल (SKMCH) पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने इस समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्य को सभी संभव तकनीक और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया था. हर्षवर्द्धन ने कहा था, 'मैं इस क्षेत्र के लोगों, विशेष रूप से प्रभावित परिवारों को विश्वास दिलाता हूं कि समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार को सभी संभव आर्थिक और तकनीकी सहयोग देगी.' यह भी पढ़ें- बिहार में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में अब तक 100 मासूमों की गई जान
#UPDATE Sunil Kumar Shahi, Superintendent at Sri Krishna Medical College&Hospital (SKMCH): Death toll due to Acute Encephalitis Syndrome (AES) in Muzaffarpur rises to 100. #Bihar https://t.co/KsS4axA0zD
— ANI (@ANI) June 17, 2019
सुशासन बाबू, माना कि ये 5-10 वर्ष के मासूम बच्चे किसी दल के वोटर नहीं हैं लेकिन क्या इन सैकड़ो मासूमों की जान आपके सुशासन की जिम्मेदारी नहीं हैं ? नीतीश बाबू हम राजनीति बाद में कर लेंगे अभी इन मासूमों की जिंदगी ज्यादा जरूरी है. कुछ भी कीजिए इन बच्चों को बचा लीजिए... pic.twitter.com/qKgE5aAUvz
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 16, 2019
इस बीच, मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. शैलेश प्रसाद ने रविवार देर शाम बताया कि मस्तिष्क ज्वर सहित अन्य अज्ञात बीमारी के कारण जनवरी से अबतक कुल 375 बच्चे आक्रांत हुए हैं. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने इस भयंकर बीमारी से मृत हुए बच्चों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से शीघ्र ही चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं.