पीएम मोदी जापान के ओसाका में होने वाले जी-20 सम्मेलन में होंगे शामिल, सुरेश प्रभु होंगे शेरपा
नरेंद्र मोदी और सुरेश प्रभु (Photo Credits: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में भाग लेने जापान (Japan) जाएंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जापान के ओसाका (Osaka) शहर में 27 से 29 जून के बीच होने वाले जी-20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे. रवीश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री छठी बार इस शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वह द्विपक्षीय (चर्चाएं) और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी. उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन के लिए केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) प्रधानमंत्री के शेरपा (Sherpa) होंगे.

इस बीच, सुरेश प्रभु ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के दौरान आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक भगोड़ा अपराध संबंधी मामले, बहुपक्षवाद और वैश्विक स्थिरता आदि भारत के लिए प्रमुख मुद्दे होंगे. ज्ञात हो कि जी-20 में 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है. 19 देश अर्जेन्टीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका हैं. यह भी पढ़ें- G-20 सम्मेलनः अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर पर 90 दिनों का लगा विराम

बता दें कि पिछले साल अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में जी20 शिखर सम्मेलन हुआ था. जी-20 देशों की अर्थव्यवस्था दुनिया के 90 फीसदी प्रॉडक्ट्स, 80 फीसदी विश्व व्यापार और दो तिहाई जनसंख्या और लगभग दुनिया के लगभग आधे क्षेत्रफल का हिस्सा है.