बीजिंग: अमेरिका और चीन (America and China) के बीच व्यापार युद्ध (Trade War) पर अस्थाई विराम की शर्तों को लेकर दोनों ओर से विसंगतियों की खबरें सामने आ रही हैं. ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) में जी20 सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध को लेकर विराम पर सहमति बनी थी. बीबीसी के मुताबिक, इस दौरान चीन ने 'जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी' पर जोर दिया था जबकि ट्रंप प्रशासन के अधिकारी 'तुरंत' शब्द का इस्तेमाल करते दिखाई दिए थे.
चीनी अधिकारियों ने कहा था कि वे अमेरिका से किए गए व्यापार प्रतिबद्धताओं को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर आश्वस्त हैं. बयान में कहा गया कि चीन और अमेरिका 90 दिनों तक की वार्ता पर जोर देंगे. ट्रंप ने कहा था कि चीन दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन को कम करने के लिए इस समझौते के तहत अमेरिकी कृषि और अन्य उत्पादों को तुरंत खरीदना शुरू कर सकता है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका: ट्रंप ने कहा- चीन अभी तक करार के लिए तैयार नहीं
बीबीसी के मुताबिक, चीन ने दोनों तरफ से विसंगतियों पर आ रही खबरों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. ट्रंप का कहना है कि चीन के साथ बातचीत और 90 दिनों की व्यापार युद्ध विराम की अवधि पहले ही शुरू हो चुकी है लेकिन चीन ने स्पष्ट नहीं किया कि 90 दिनों की अवधि कब से शुरू हो रही है.