बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो स्थानीय नेताओं को गोली मार दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के कांटी (Kanti) थाना क्षेत्र में हुई इस घटना को बेखौफ अपराधियों ने उस वक्त का अंजाम दिया जब दोनों नेता घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में दोनों नेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच, डीएसपी मुकुल रंजन (DSP Mukul Ranjan) ने बताया कि घायल दोनों नेताओं की हालत अभी स्थिर है. जांच चल रही है. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायल दोनों नेताओं की पहचान उमाशंकर प्रसाद राय और सुरेंद्र राय के रूप में हुई है.
अपराधियों द्वारा किए गए हमले में सुरेंद्र राय को एक और उमाशंकर राय के पीठ पर चार गोलियां लगी. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेता किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. यह भी पढ़ें- बिहार में RJD विधायक अशोक कुमार के बेटे की दबंगई, खाना पसंद नहीं आया तो कर दी वेंडर की पिटाई
Bihar: Two local RJD leaders shot at by unknown assailants in Kanti, Muzaffarpur. Both the injured have been admitted to a hospital. Mukul Ranjan, DSP says, "Both the injured are in a stable condition now, investigation underway." pic.twitter.com/JXlEZd3aUw
— ANI (@ANI) June 14, 2019
इससे पहले जनवरी महीने में बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत भट्टी चौक के समीप आरजेडी के प्रदेश महासचिव और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया था कि रघुवर राय रोज की तरह सुबह भी कल्याणपुर के भट्टी चौक के समीप स्थित अपने आवास से मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे. इस दौरान एक सुनसान जगह पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर गोलियां चलाईं और मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए.