भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ (BS Dhanoa) ने बालाकोट हवाई हमले (Balakot Air Strike) को लेकर सोमवार को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) हमारे हवाई क्षेत्र में नहीं आया था. हमारा उद्देश्य आतंकी शिविरों पर हमला करना था और उनका लक्ष्य हमारी सेना के ठिकानों को निशाना बनाना था. हमने अपना सैन्य उद्देश्य हासिल किया. उनमें से किसी ने भी लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार नहीं किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र (Airspace) को बंद कर दिया है जो उनकी समस्या है. हमारी अर्थव्यवस्था जीवंत है और हवाई यातायात उसका बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और आपने देखा है कि वायु सेना ने हमारे नागरिक हवाई यातायात (Civil Air Traffic) को कभी नहीं रोका है.
एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बताया कि 27 फरवरी 2019 को हमने श्रीनगर के हवाई क्षेत्र को 2-3 घंटे के लिए रोक दिया था, जबकि बाकी हिस्सों को लेकर पाकिस्तान से कोई तनाव की बात नहीं थी, क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था उनसे बड़ी और अधिक मजबूत है. करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि हमारे हमले का उद्देश्य अपने संकल्प और क्षमता को दिखाना था. यह भी पढ़ें- Operation Bandar: वायुसेना के जिस बालाकोट एयर स्ट्राइक से कांप उठा था पाकिस्तान, उसका कोड नेम था 'ऑपरेशन बंदर'
देखें वीडियो-
#WATCH BS Dhanoa, Indian Air Chief Marshal says,"On Balakot let me tell you, Pakistan didn't come into our airspace. Our objective was to strike terror camps & their's was to target our army bases. We achieved our military objective. None of them crossed the Line of Control." pic.twitter.com/l5pt3xFcqa
— ANI (@ANI) June 24, 2019
Birender Singh Dhanoa, Air Force Chief: Only on 27 February (2019) we had stopped Srinagar airspace for 2-3 hours, rest of it we didn't allow tension with Pakistan to dictate our civil aviation because our economy is much bigger and much stronger as compared to theirs. https://t.co/FvCPW3emzw
— ANI (@ANI) June 24, 2019
बता दें कि करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय वायुसेना ने सोमवार को ग्वालियर हवाई अड्डे को एक युद्ध थिएटर में तब्दील कर दिया है जिसमें साल 1999 में हुए अभियान की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का नाटकीय रूपांतरण पेश किया गया है. इस आयोजन के मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ रहे.