पाकिस्तान के बालाकोट (Balakot) में भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक का कोड नेम 'ऑपरेशन बंदर' (Operation Bandar) रखा गया था. वरिष्ठ रक्षा सूत्रों ने बताया, 'गोपनीयता बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्लान लीक न हो इसलिए बालाकोट हवाई हमले को 'ऑपरेशन बंदर' कोड नेम दिया गया था. आखिर इस मिशन का नाम 'मिशन बंदर' ही क्यों रखा गया, इसे लेकर विस्तार में तो नहीं बताया गया लेकिन सूत्रों ने कहा कि भारत की युद्ध संस्कृति में बंदरों (Monkeys) का हमेशा से विशेष स्थान रहा है. जैसा कि 'रामायण' (Ramayana) में देखा गया है जहां भगवान राम के सहयोगी भगवान हनुमान (Lord Hanuman) ने चुपचाप लंका में प्रवेश किया और राक्षस रावण के पूरे शहर को नष्ट कर दिया.
दरअसल, 26 फरवरी 2019 को 12 मिराज (12 Mirages) फाइटर जेट विमानों ने अलग-अलग हवाई ठिकानों से उड़ान भरने के बाद पाकिस्तानी एयर स्पेस (Pakistani Air Space) को पार किया और खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunwa) प्रांत के बालाकोट शहर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकी शिविर पर हमला किया. यह भी पढ़ें- लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा- 2016 में हुई थी पहली सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयरस्ट्राइक हमारी बड़ी उपलब्धि
'Operation Bandar' was IAF's code name for Balakot airstrike
Read @ANI story | https://t.co/TkWmTTQEeJ pic.twitter.com/MMubS8D8i1
— ANI Digital (@ani_digital) June 21, 2019
बता दें कि साल 1971 के युद्ध के बाद भारतीय वायुसेना ने पहली बार पाकिस्तान के भीतर ऐसी कार्रवाई की थी. इस कारवाई की शुरुआत तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर हुई थी और यह सुबह 4:05 बजे तक चली. असल हमला दो मिनट से भी कम समय में अंजाम दे दिया गया था. दिल्ली स्थित वायुसेना मुख्यालय में पूरे अभियान की निगरानी की जा रही थी.
एएनआई इनपुट