पीएम मोदी का शायरना अंदाज, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पर तंज कंसते हुए सुनाया गालिब का ये शेर, देखें Video
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देने के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे लगता है, आजाद साहब (कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद) को धुंधला दिखाई देता है, शायद वह राजनैतिक चश्मे से सब कुछ देखते हैं. गालिब ने ऐसी शख्सियतों के लिए कुछ कहा था, 'ताउम्र गालिब ये भूल करता रहा, धूल चेहरे पे थी, आईना साफ करता रहा..'