चंद्रबाबू नायडू के आवास 'प्रजा वेदिका' पर चली JCB, CM जगन मोहन रेड्डी ने दिए थे ढहाने के आदेश, देखें Video
प्रजा वेदिका को ढहाने का काम जारी (Photo Credits: ANI)

तेलगू देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) के सरकारी आवास 'प्रजा वेदिका' (Praja Vedike) को तोड़ने का काम जारी है. 'प्रजा वेदिका' को ढहाने की प्रक्रिया में एक जेसीबी, 6 ट्रक और 30 मजदूर लगे हुए हैं. दरअसल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू पर आरोप लगाया था कि वह कृष्णा नदी के किनारे गैर-कानूनी आवास में रह रहे हैं. उन्होंने घोषणा की थी कि नदी के तट पर अवैध संरचनाओं को ढहाने की शुरुआत बुधवार को 'प्रजा वेदिका' से होगी.

'प्रजा वेदिका' को ढहाने की प्रक्रिया प्रशासन ने मंगलवार देर रात से ही शुरू कर दी थी. बुधवार को भी बिल्डिंग तोड़ने का काम जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, पांच करोड़ रुपये में निर्मित इस आवास का इस्तेमाल चंद्रबाबू नायडू आधिकारिक उद्देश्यों के साथ ही पार्टी की बैठकों के लिए करते थे. चंद्रबाबू नायडू ने 'प्रजा वेदिका' को विपक्ष के नेता का सरकारी आवास घोषित करने की मांग की थी, लेकिन जगन मोहन रेड्डी ने मांग को ठुकरा दिया था. यह भी पढ़ें- CM जगन मोहन रेड्डी ने दिए आदेश, कल से ढहाया जाएगा चंद्रबाबू नायडू का आलीशान बंगला 'प्रजा वेदिका'

देखें वीडियो-

जगनमोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा था कि हम जिस इमारत पर बैठे हैं, वह गैर-कानूनी है. कल से शुरू होने जा रहे अभियान के तहत गिरने वाली यह पहली इमारत होगी. हम एक साफ संदेश देना चाहते हैं. हम इसे नहीं रोकेंगे. यह पूरी सड़क अवैध निर्माणों को गिराकर साफ होगी.