बिहार (Bihar) में एक बार फिर 'पकड़ुआ विवाह' (Pakadua Vivah) का मामला सामने आया है. मालूम हो कि पकड़ुआ विवाह में लड़के का अपहरण कर उसकी लड़की से जबरन शादी करा दी जाती है. इस बार यह मामला नवादा (Nawada) जिले से प्रकाश में आया है. दरअसल, 23 साल का नित्यानंद अपने दोस्त चंदन और विक्की के साथ रविवार को नवादा के ककोलत जलप्रपात (Kakolat Waterfall) घूमने आया हुआ था. नित्यानंद ने बताया कि इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ सिंघना गांव चला गया जहां चंदन के भाई के ससुराल था. नित्यानंद ने कहा कि सिंघना पहुंचने पर कुछ लोगों ने हम सभी को बंधक बना लिया. उसने बताया केवल उसे अपने घर मे रखकर बाकी दोनों दोस्तों को अलग-अलग घर में बंद कर दिया गया. फिर उसी रात जबरन मेरी शादी करा दी गई और विरोध करने पर पीटा भी गया.
इस बीच, नित्यानंद के दोस्त किसी तरह वहां से भाग निकले और इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले में संज्ञान लेते हुए रूपौ थाना की पुलिस ने युवक को लड़की के परिजनों के कब्जे से आजाद कराया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नित्यानंद बिहार के गया जिले का रहने वाला है. वहीं, लड़की नवादा के एक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती है. यह भी पढ़ें- बिहार के दरभंगा में डॉक्टर का कारनामा, हड्डी टूटी थी बाएं हाथ की, प्लास्टर किया दाएं हाथ का
बहरहाल, इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है. युवक का इलाज अस्पताल में जारी है. उसके बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.