पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक विधायक और पार्टी के 18 पार्षदों के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामेंगे. अलीपुरद्वार (Alipurduar) जिले के कालचीनी (Kalchini) से टीएमसी विधायक विल्सन चामपामारी (Wilson Champramary) ने सोमवार को दिल्ली में कहा कि आज मैं बीजेपी में शामिल होने जा रहा हूं. मेरे साथ 18 पार्षद (Councillors) भी बीजेपी की सदस्यता लेंगे. उन्होंने कहा कि कई और भी बीजेपी में शामिल होंगे और वे पार्टी हाईकमान से संपर्क में हैं. ज्ञात हो कि इससे पहले 17 जून को पश्चिम बंगाल के नोआपाड़ा से टीएमसी विधायक सुनील सिंह पार्टी के 15 पार्षदों और कांग्रेस के एक पार्षद के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे.
बहरहाल, टीएमसी विधायकों और नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते मंगलवार को बागी नेताओं को ‘लालची और भ्रष्ट’ बताते हुए कहा था कि भगवा पार्टी ‘कचरा बटोर रही है.' उन्होंने कहा था कि वह ‘धोखेबाजों’ का स्थान ‘समर्पित सदस्यों’ को देंगी और जो लोग ‘बीजेपी में शामिल होने को लेकर असमंजस में हैं’ वह तुरंत पार्टी छोड़कर चले जाएं. यह भी पढ़ें- तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- पश्चिम बंगाल में बिहार और उत्तर प्रदेश के मुस्टंडों को लाना चाहती है सरकार
Delhi: Wilson Champramary, TMC MLA from Alipurduar’s Kalchini constituency, says,"18 Councillors along with me are joining BJP today. Many more will join BJP and are in contact with party high command." pic.twitter.com/XrAP8R73cu
— ANI (@ANI) June 24, 2019
ममता बनर्जी ने कहा था कि हमें उन भ्रष्ट और लालची नेताओं की चिंता नहीं है जो दूसरी पार्टी में जा रहे हैं. वे बीजेपी में इसलिए शामिल हुए हैं, क्योंकि उन्हें अपनी करनी का फल मिलने का अंदेशा सता रहा था.