प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को सामंत गोयल (Samant Goel) को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) का प्रमुख और अरविंद कुमार (Arvind Kumar) को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का डॉयरेक्टर नियुक्त किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंत गोयल ने ही बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strikes) की पूरी प्लानिंग की थी जबकि आईबी के नए डॉयरेक्टर अरविंद कुमार को कश्मीर (Kashmir) मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है. सामंत गोयल और अरविंद कुमार 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. सामंत गोयल पंजाब कैडर और अरविंद कुमार असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार आईबी के नए डॉयरेक्टर के रूप में 1 जुलाई से अपना कार्यभार संभालेंगे. अरविंद कुमार राजीव जैन की जगह लेंगे. आईबी डॉयरेक्टर के तौर पर राजीव जैन का दो साल का कार्यकाल दिसंबर 2018 में खत्म हो रहा था. लेकिन इन्हें छह महीने का सेवा विस्तार मिला था. इसके अलावा रॉ के प्रमुख अनिल के. धस्माना को भी छह महीने का सेवा विस्तार मिला था. हालांकि अब सामंत गोयल नए रॉ प्रमुख होंगे. यह भी पढ़ें- Operation Bandar: वायुसेना के जिस बालाकोट एयर स्ट्राइक से कांप उठा था पाकिस्तान, उसका कोड नेम था 'ऑपरेशन बंदर'
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने राजीव जैन और अनिल के. धस्माना के कार्यकाल विस्तार का फैसला किया था.