पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को साल 1975 में लगाए गए आपातकाल के 44 साल पूरे होने के मौके पर मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि देश पिछले पांच सालों में ‘सुपर इमरजेंसी’ (Super Emergency) से गुजर रहा है. ममता बनर्जी ने कहा कि आज 1975 में घोषित आपातकाल की वर्षगांठ है. पिछले पांच सालों से देश 'सुपर इमरजेंसी' से गुजर रहा है. हमें अपने इतिहास से सबक सीखने चाहिए और देश में लोकतांत्रिक संस्थानों की रक्षा के लिए लड़ना चाहिए. दरअसल, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने 1975 में आज ही के दिन आपातकाल लगाया था जो 21 मार्च 1977 तक प्रभावी रहा था.
दरअसल, मोदी सरकार और ममता बनर्जी के बीच पिछले पांच साल में कई तरह की अनबन हुईं. ममता बनर्जी ने भी पूरे आक्रामक तरीके से बीजेपी पर हमला किया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 15 जून को दिल्ली में आयोजित नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई थीं. यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी को एक और झटका, अलीपुरद्वार के कालचीनी से टीएमसी विधायक विल्सन 18 पार्षदों के साथ आज थामेंगे बीजेपी का दामन
Country went through 'Super Emergency' in last 5 years: Mamata attacks Modi government
Read @ANI Story | https://t.co/tUGAz3CvzM pic.twitter.com/f3r7zWwKZ5
— ANI Digital (@ani_digital) June 25, 2019
ज्ञात हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान से ही बीजेपी और टीएमसी में तलवारें खींची हुई हैं. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत नहीं की थी.