मुंबई (Mumbai) में भारी बारिश के बीच आधी रात को एक हादसा होते होते टला. दरअसल, स्पाइसजेट की एसजी 6237 (SpiceJet SG 6237) फ्लाइट लैंडिग के वक्त मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे पर फिसल गई. यह फ्लाइट जयपुर से मुंबई (Jaipur-Mumbai Flight) आ रही थी. मुंबई एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि इस हादसे में किसी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी सुरक्षित हैं. पैसेंजर्स द्वारा खींची गई तस्वीरों में पीले ऑक्सीजन मास्क को सीटों के ऊपर झूलते और यात्रियों को स्पाइसजेट की फ्लाइट से बाहर निकलने के लिए कतार में खड़े देखा जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के बाद मुख्य रनवे को बंद कर दिया गया है और उड़ान संचालन के लिए एक दूसरे रनवे का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, बारिश के कारण 54 उड़ानों को पास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है. दरअसल, लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई में यातायात प्रभावित हुई है. यह भी पढ़ें- Mumbai Rain Live Updates: मायानगरी में बारिश का कहर, स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
Mumbai Airport PRO: SpiceJet SG 6237 Jaipur-Mumbai flight overshot runway yesterday while landing at Mumbai Airport. All passengers are safe, no injuries reported. #Maharashtra pic.twitter.com/hEULogZHr4
— ANI (@ANI) July 2, 2019
इस बीच, मौसम विभाग ने सोमवार को बताया था कि कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में दक्षिण-पश्चिमी मानसून सक्रिय हो जाने के कारण इन क्षेत्रों में अगले दो दिनों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.