कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य को पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले से गिरफ्तार किया है. इस आतंकी की तलाश जनवरी 2018 के बोधगया विस्फोट मामले में भी थी.
सत्ताधारी भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) व उसकी सहयोगी राजनीतिक पार्टी आईपीएफटी (स्वदेशी पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) राज्य में 27 जुलाई को त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगी.गौरतलब है कि त्रिपुरा चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह ही 591 ग्राम पंचायतों के साथ ही 35 पंचायत समिति व 8 जिला परिषदों के चुनाव की घोषणा की थी.
अपना दल (सोनेलाल) से मिर्जापुर की सांसद व पूर्व मंत्री अनुप्रिया पटेल अब पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगी। इसकी घोषणा आज सोनेलाल पटेल की जयंती के दौरान उनके पति व विधान परिषद सदस्य आषीष पटेल ने की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने अध्यक्ष पद छोड़ने का प्रस्ताव मंच से रखा, जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने स्वीकार कर लिया।
भारतीय जनता पार्टी ने कमीशन राशि को लेकर मंगलवार को राज्य की राजधानी कोलकाता में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि वरिष्ठ तृममूल कांग्रेस के नेता तत्काल लोगों के पैसे वापस करें. बीते कुछ हफ्तों से इस विरोध प्रदर्शन ने बंगाल को हिलाकर रख दिया है.
लंदन की अदालत ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को प्रत्यर्पण मामले के खिलाफ अपील करने की मंजूरी दे दी है। माल्या ने ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद द्वारा उनके प्रत्यर्पण के आदेश पर हस्ताक्षर करने के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने की अनुमति मांगी थी
Vijay Mallya’s permission to appeal against the extradition case has been approved by the Royal Courts of Justice,London. Details awaited. pic.twitter.com/5wzU0KzVpK— ANI (@ANI) July 2, 2019
मुंबई में पिछले पांच दिन से रुक- रुककर तेज बारिश हो रही है. मंगलवार को मायानगरी मुंबई में बारिश बाकी दिन से ज्यादा हुई. जिसकी वजह से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ ही भारी बारिश का असर मुंबई की लोकल ट्रेन के साथ ही मेल एक्सप्रेस की गाड़ियों पर भी देखा गया. पटरी पर पानी भर जाने से मध्यरेलवे ने कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है. तो कुछ को रिशेड्यूल किया गया तो वहीं कुछ को पूरी तरह से कैंसल कर दिया है.
Sunil Udasi, Chief Public Relations Officer, Central Railway: Due to very heavy rains in Mumbai area, the following trains are rescheduled /cancelled/partially cancelled. pic.twitter.com/DO9YrCAxEd— ANI (@ANI) July 2, 2019
मुंबई. महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है और 75 लोग घायल हो गए हैं. इनमें मुंबई, ठाणे और पुणे में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या भी शामिल है. प्रदेश सरकार ने एहतियातन मुंबई में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार, मलाड उपनगर में पिंपरीपाड़ा में एक स्कूल के अहाते की दीवार उससे सटकर बनीं कुछ झोपड़ियां पर गिर गई थी जिससे 13 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 19 हो गई है.
मुंबई में लगातर हो रही तेज बारिश के चलते हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है. ऐसे GoAir से ट्रवेल करने वालों के बारे में विमान के प्रवक्ता का एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि 3 जुलाई तक मुंबई से रवाना और पहुंचने वाली फ्लाइट के लिए टिकट री-शेड्यूलिंग और कैंसिलेशन चार्ज माफ कर दिया गया है. इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर (18602 100 999) भी जारी किया गया है. जिस पर यात्री संपर्क कर सकते हैं
#GoAlert: Due to heavy rains in Mumbai, we're offering rescheduling/cancellation fee waiver to passengers travelling to/from #Mumbai till July 3, 2019. Please contact customer care at 18602 100 999 for alternate options. Stay safe and keep a tab on your flight status.— GoAir (@goairlinesindia) July 2, 2019
मुंबई लोकल- सेंट्रल और हार्बर लाइन पर सेवाएं आंशिक रूप से शुरू की गईं. सेंट्रल लाइन पर सीएसएमटी से कर्जत और कसारा के बीच छह स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. हार्बर लाइन पर, सीएसएमटी से वाशी तक 20 मिनट की देरी से लोकल ट्रेनें चल रही हैं.
मुंबई मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने कहा- ठाणे और पालघर में आज भारी बारिश होने की संभावना. उन्होंने बताया कि आज दोपहर बाद मुंबई में स्थिति में सुधार होगा.
Deputy Director General (DDG), IMD Mumbai: Heavy to very heavy rainfall is expected in Thane & Palghar today. There will be improvement in the situation in Mumbai after the noon today. https://t.co/MS9oUrYSmy— ANI (@ANI) July 2, 2019
महाराष्ट्र: मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात मुंबई के मलाड, ठाणे के कल्याण और पुणे में दीवार गिरने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी हैं. इसी बीच आईएमडी (India Meteorological Department) द्वारा बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है कि अगले दिन यानि 2 जुलाई को भी भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी द्वारा जारी किए गए इस पूर्वानुमान के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (Municipal Corporation of Greater Mumbai) ने आज स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं, और लोगों से अनुरोध किया है कि बिना किसी जरुरी काम के लोग घर से बाहर ना निकलें.
बता दें कि मुंबई में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश के कारण मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. एक व्यक्ति की मौत विद्युत करंट की चपेट में आने से हो गई, जबकि आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत भी हो चूकी है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बारिश से वायु, सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है.
As per the forecast by IMD rain is expected to remain intense even today. MCGM has declared holidays in schools and colleges. We request you to stay indoors unless there’s any emergency #MumbaiRainsLive #MumbaiRainsLiveUpdates #MumbaiRains #MCGMUpdates
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) July 1, 2019
यह भी पढ़ें- मुंबई में भारी बारिश, अब तक चार की मौत, लगातार चौथे दिन यातायात प्रभावित
भारी बारिश की वजह से आवागमन भी प्रभावित हुआ है, जिससे सुबह से ही शहर भर में भारी ट्रैफिक जाम लगा है. एक अधिकारी ने कहा कि 1 जुलाई को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा से आने-जाने वाली उड़ानों में भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण 35 मिनट की देरी हुई. सोमवार तड़के मध्य रेलवे के पश्चिमी घाट में मंकीहिल खंड में जामब्रुग और ठाकुरवाड़ी के बीच एक मालगाड़ी की कम से कम चार बोगियों के बेपटरी होने, मुंबई-पुणे सेक्टर की लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गईं. मुंबई-पुणे मार्ग पर कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, कुछ का मार्ग बदला गया है और अन्य लंबी दूरी की ट्रेन विभिन्न स्थानों पर प्रभावित हुईं हैं.