आनंद महिंद्रा को भा गया दरवाजा बंद करने का 'देसी जुगाड़', वायरल हो रहा ये Video
वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट (Photo Credits: Twitter@anandmahindra)

दुनिया में जुगाड़ (Jugaad) के जरिए काम निकालने में महारथ किसी को हासिल है तो वो हम भारतीय ही हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ वाला वीडियो महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है. दरअसल, आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह एक पानी की बोतल का इस्‍तेमाल दरवाजा बंद करने के लिए किया जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'मेरा  #whatsappwonderbox मामूली, लेकिन लीक से हटकर उदाहरणों से भरा पड़ा है जिनका इस्‍तेमाल रोजमर्रा की समस्‍याओं को दूर करने में होता है. इस आदमी ने सिर्फ 2 रुपये खर्च कर के दरवाजे को अपनेआप बंद करने का जुगाड़ ढूंढ लिया, जबकि हाइड्रोलिक के लिए 1500 रुपये का खर्चा आता. हम इस रचनात्‍मकता को आगे कैसे ले जाएं जिससे कि ये जुगाड़ से झक्कास बन सके."

आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया 'देसी जुगाड़' वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो सबसे पहले टिक टॉक पर अपलोड किया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बोतल को दरवाजे के ऊपर टांगा गया है. बोतल बड़े आराम से दरवाजे को बंद करने का काम कर रही है. यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट जा रही 100 गाड़ियों को Google Maps ने बताया गलत रास्ता, पहुंची कीचड़ में, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

बता दें कि आनंद महिंद्रा अक्सर ही भारतीयों के मजेदार जुगाड़ वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने दरवाजा बंद करने की इस बोतल तकनीक और जुगाड़ को बनाने वाले की तारीफ की है.