आज कल के लोग अपने आप पर कम और तकनीक पर ज्यादा भरोसा करते हैं, उन्हें लगता है कि तकनीक कभी गलत हो ही नहीं सकती. लेकिन वो ये कैसे भूल जाते हैं कि तकनीक को भी तो इंसानों ने ही इजात किया है. आज के दौर में रास्ता ढूंढना बहुत आसान हो गया है. कही भी जाना हो लोग Google Maps के इस्तेमाल से आसानी से उस जगह पहुंच जाते हैं. गूगल मैप का इस्तेमाल करनेवाले लोगों को ये जानकर हैरानी होगी कि गूगल भी गलत रास्ता बता सकता है. इसलिए पूरी तरह से इस पर निर्भर न रहें और अपना भी दिमाग चलाएं. हाल ही में अमेरिका के कोलोराडा में गूगल मैप ने एयरपोर्ट जा रही 100 गाड़ियों को गलत रास्ता बताया और उन्हें कीचड़ पहुंचा दिया. आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन यही सच है. खबरों के मुताबिक, कोलोराडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जाने वाली सड़क Pena Boulevard पर हादसा हो गया था. जिसकी वजह से वहां जाम लग गया. ऐसे में एयरपोर्ट जानेवालों को जल्दीबाजी होती है क्योंकि उन्हें जल्दी पहुंचकर चेक इन करना होता है और बोर्डिंग पास लेना होता है. सड़क पर लगे जाम के कारण गूगल मैप ने ड्राइवर को शॉर्टकट बताया. जिस तरह चीटियां एक चीटी को देखकर आंख बंद कर एक लाइन में एक दूसरे को देखकर चलने लगती हैं. ऐसा ही कुछ एयरपोर्ट जा रही गाड़ियों के साथ भी हुआ. होना क्या था! एक के बाद एक सभी गाड़ियां कीचड़ में जा पहुंची.
उस सड़क पर कुछ दिन पहले ही बारिश हुई थी, सड़क कच्ची होने की वजह से वहां बहुत ज्यादा कीचड़ जमा हो गया था. जिसकी वजह से गाड़ियों को मोड़ना भी मुश्किल हो गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे आगे चल रही दो गाड़ियां कीचड़ में बहुत बुरी तरह फंस गई थी, जिसकी वजह से पीछे चल रही 100 गाड़ियों का रेला लग गया था.