दिल्ली: सांप्रदायिक तनाव के बीच हौजकाजी पहुंचे केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, कहा- यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण, सद्भाव बनाए रखे लोग
(Photo Credits: ANI)

दिल्ली (Delhi) के हौजकाजी (Hauz Qazi) इलाके में रविवार को हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक (Chandni Chowk) से सांसद डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने मंगलवार सुबह क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है. मंदिर (Temple) के साथ जो किया गया है वह अक्षम्य है. मुझे बताया गया है कि पुलिस कार्रवाई कर रही है, दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और सजा दी जाएगी. मैं लोगों से सद्भाव (Harmony) बनाए रखने की अपील करता हूं. दरअसल, रविवार रात को मध्य दिल्ली के हौज काजी क्षेत्र में पार्किंग मुद्दे को लेकर दो समुदायों में झड़प के बाद तनाव उत्पन्न हो गया, उसके बाद एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी.

फिलहाल इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इस बीच, पुलिस उपायुक्त (मध्य) मंदीप सिंह रंधावा ने ट्वीट कर के लोगों से क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद करने का आग्रह किया. पुलिस ने बताया कि एक वीडियो आनलाइन सामने आया जिसमें एक व्यक्ति की पार्किंग मुद्दे को लेकर कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से पिटाई करते दिखाया गया है जिनके शराब के नशे में होने का संदेह है. झगड़ा तब और बढ़ गया जब दोनों समुदायों के सदस्य एक दूसरे से भिड़ गए. यह भी पढ़ें- चमकी बुखार से बच्चों की मौत के मामले में बढ़ी हर्षवर्धन की मुश्किलें, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

झगड़े के बाद कुछ लोगों ने क्षेत्र में मंदिर में तोड़फोड़ कर दी जिससे साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया. घटना रविवार को रात करीब 10 बजे हुई. पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी है. उधर, इस घटना के केंद्र में रहे संजीव गुप्ता के परिवार ने कहा है कि बीते दो दशकों से उनका परिवार पड़ोसी अल्पसंख्यक समुदाय के साथ शांतिपूर्ण ढंग से रहता आया है. उन्होंने कहा कि वे झगड़े के बाद हुई बातों की तो वजह नहीं बता सकते क्योंकि इससे पहले उन्होंने ऐसा नहीं देखा. गुप्ता की मां कैलाशवती गुप्ता ने दावा किया कि बीते 20 साल से मुसलमान उनके पड़ोसी हैं और यहां का वातावरण शांतिपूर्ण है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

भाषा इनपुट