बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा (Nalanda) के एक अस्पताल में शनिवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, नालंदा जिले के इस्लामपुर (Islampur) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) से कथित रूप से बच्चा चोरी होने के बाद लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. यहां तक कि पुलिस के जवानों पर भी पथराव कर दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक महिला शुक्रवार रात को डिलीवरी के लिए इस्लामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आई थी. हालांकि बाद में उसका बच्चा किसी दूसरी महिला ने चुरा लिया. इस बात से नाराज महिला के रिश्तेदारों ने अस्पताल (Hospital) में जमकर हंगामा किया.
बहरहाल, इस पूरे मामले पर नालंदा जिले के हिलसा (Hilsa) के एसडीओ वैभव चौधरी (SDO Vaibhav Chaudhary) ने कहा कि स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई थी. पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में अभी किसी ओर से एफआइआर नहीं की गई है. यह भी पढ़ें- बिहार: सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में सरकारी सेवाओं की खुली पोल, एम्बुलेंस न होने के कारण पिता को कंधे पर ले जाना पड़ा बेटे का शव
Vaibhav Chaudhary, SDO, Hilsa, Nalanda: The situation was soon brought under control. Police is investigating the matter. #Bihar pic.twitter.com/axd9J1gY8l
— ANI (@ANI) June 29, 2019
देखें वीडियो-
#WATCH Bihar: Relatives of a woman, who had come to Primary Health Centre in Islampur of Nalanda for delivery of her child last night, pelted stones at & vandalised the property after the child was allegedly stolen by another woman, from the hospital. pic.twitter.com/MDlSUmjNzl
— ANI (@ANI) June 29, 2019
बता दें कि नालंदा जिले के एक अस्पताल से कुछ दिनों पहले लापरवाही का एक मामला सामने आया था. दरअसल, नालंदा में एक शख्स को अपने बच्चे के शव को कथित तौर पर सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस न होने के कारण अपने कंधों पर ले जाना पड़ा था.