29 November 2024 Ka Panchang: आज मार्गशीर्ष शिवरात्रि व्रत! जानें आज के पंचांग में प्रदोष काल-राहुकाल तथा शुभ-अशुभ योग आदि के बारे में!
हिंदी, पंचांग जो पांच प्रमुख अंगों (तिथि, वार, करण, योग और नक्षत्र) के समन्वय से निर्धारित किया जाता है, का ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व है. यही वह माध्यम है, जिसके प्रति विश्वास जताते हुए हिंदू धर्म के लोग शुभ एवं मंगल कार्यों को क्रियान्वित करते हैं. आइये जानते हैं आज 29 नवंबर 2024, शुक्रवार के दिन शुभ-अशुभ काल के बारे में..