Dhanteras 2025 Quotes: पांच दिवसीय दीपावली (Deepavali) का पहला पर्व यूं तो धनतेरस (Dhanteras) के नाम से मनाया जाता है, लेकिन धन तेरस पर विभिन्न रस्म-रिवाजों का पालन करना होता है. इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना जहां भक्त के जीवन सुख समृद्धि लाती है, वहीं आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि की पूजा शरीर को सेहतमंद और दीर्घायु बनाती है. इसी दिन की विशेष शुभता को देखते हुए लोग सोना, चांदी और महंगी वस्तुएं आदि खरीदते हैं. इस वर्ष 18 अक्टूबर 2025 को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. धनतेरस की विभिन्नता को देखते हुए आइये अपने इष्ट-मित्रों को रस्मों के अनुरूप कोट्स एवं शुभकामनाएं भेजकर इस पर्व को सेलिब्रेट करें. यह भी पढ़ें: Dhanteras 2025 Sanskrit Wishes: शुभ धनत्रयोदशी! संस्कृत के इन Shlokas, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें बधाई
ऐश्वर्य एवं समृद्धि संदर्भित कोट्स
* ‘यह धनतेरस आपके लिए खुशियां, धन और अनंत सफलता लेकर आए.’

* ‘आपके जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, अपार धन और ढेर सारी खुशियां आए!’

* ‘इस धनतेरस पर, खुशियां, सफलता और अच्छा स्वास्थ्य आपके जीवन में अनंत आशीर्वाद की तरह आए.’

* ‘आपका जीवन चाँदी के समान चमके, सोने के समान दमके और प्लैटिनम की तरह टिकाऊ हो!’

* ‘यह धनतेरस आपको और अधिक धन एवं समृद्धि प्रदान करे, आप निरंतर सफलता की ओर बढ़ते रहें.’

स्वास्थ्य और कल्याण संदर्भित कोट्स
* ‘भगवान धन्वंतरि का दिव्य आशीर्वाद आपको उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे और देवी लक्ष्मी आप पर समृद्धि की वर्षा करें.’

* ‘आपका जीवन खुशियों और सद्भाव से भरपूर हो और आपके पास इतना धन हो कि आपको वे सभी सुख-सुविधाएं मिलें, जिनकी आपने कभी कामना की थी.’

* ‘इस शुभ धनतेरस पर, आपका जीवन सकारात्मकता, सफलता और प्रचुरता से चमके.’

* ‘देवी लक्ष्मी का दिव्य आशीर्वाद आपको भरपूर भाग्य और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे.’

प्रतीकात्मक और आध्यात्मिक कोट्स
* ‘जैसे दीये रात को रोशन करते हैं, वैसे ही ज्ञान और समृद्धि आपके मार्ग को रोशन करें.’

* ‘इस धनतेरस पर, खुशियाँ, सफलता और अच्छा स्वास्थ्य आपके जीवन में अनंत आशीर्वाद की तरह प्रवेश करें.’

* ‘धनतेरस का प्रकाश आपके मार्ग को समृद्धि और शांति से प्रकाशित करें,’

* ‘सोना चमकता है, लेकिन अच्छाई उससे भी ज़्यादा चमकती है - आप दोनों को इस धनतेरस की शुभकामनाएं.’














QuickLY