First Solar Eclipse 2025: सूर्य ग्रहण देखने के लिए आंखों का ध्यान रखें! जानें दुनिया भर में सूर्य ग्रहण को लेकर चौंकाने वाली मान्यताएं!
शनिवार 29 मार्च 2025 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. नासा के अनुसार सूर्य ग्रहण का शानदार नजारा उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, ग्रीनलैंड, यूरोप, अफ्रीका, उत्तरी एशिया और आइसलैंड में रहने वाले लोग देख सकेंगे. दुर्भाग्यवश पिछले चंद्र ग्रहण की तरह यह सूर्य ग्रहण भी भारत में नहीं देखा जा सकेगा. बता दें कि यह खगोलीय घटना तब होती है, जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है, और पृथ्वी पर उसकी छाया पड़ती है, जिसकी वजह से सूर्य की रोशनी आंशिक रूप से अवरुद्ध हो जाती है.