BCCI Awards 2024 Full Winners List: कर्नल सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से नवाजे गए रवि शास्त्री, फारुख इंजीनियर, शुभमन गिल, स्मृति मंधना बनी बेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर, यहां देखें विजेताओ की पूरी सूची
Smriti Mandhana (left) and Shubman Gill (right) (Photo credit: JioCinema and Instagram @shubmangill)

BCCI Awards 2024 Full Winners List: हैदराबाद, 23 जनवरी  पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और मुख्य कोच रवि शास्त्री को मंगलवार को यहां भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया. बीसीसीआई ने यहां एक समारोह में 2019-20 सत्र से 2022-23 सत्र के लिए शीर्ष पुरुष और महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया. भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को भी ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इकसठ साल के शास्त्री ने 80 टेस्ट और 150 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया. संन्यास लेने के बाद उन्होंने कमेंटेटर के रूप में पहचान बनाई. यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने लगातार दो सीज़न के लिए जीती बेस्ट विमेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवार्ड

शास्त्री दो बार राष्ट्रीय टीम के कोच रहे। वह 2014 से 2016 तक टीम निदेशक के रूप में राष्ट्रीय टीम से जुड़े और फिर विराट कोहली की कप्तानी में 2017 से 2021 में टी20 विश्व कप तक मुख्य कोच की भूमिका निभाई. उनके मार्गदर्शन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट श्रृंखला जीती. उनके मार्गदर्शन में हालांकि टीम कोई आईसीसी प्रतियोगिता नहीं जीत पाई. शास्त्री के मार्गदर्शन में भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा लेकिन न्यूजीलैंड से हार गया. भारत 2019 में एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंचा था. शास्त्री ने कहा कि यह उनके लिए भावनात्मक पल है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से (एक भावनात्मक क्षण) है. यहां आने के लिए आप सबका धन्यवाद। मुझे यह सम्मान देने के लिए मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देता हूं. खेल में चार दशक हो गए हैं और आप अब भी भारतीय क्रिकेट से जुड़े हुए हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए एक बहुत ही मर्मस्पर्शी क्षण है क्योंकि जब मैंने 17 साल की उम्र में अपना क्रिकेट शुरू किया और एक खिलाड़ी के रूप में इसे 31 साल की उम्र में समाप्त किया, वास्तव में 30 साल की उम्र में, इस दौरान  बीसीसीआई मेरा अभिभावक बना रहा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने मुझे खेल खेलने का रास्ता दिखाया। जैसा कि अभी फारुख ने उल्लेख किया उस समय खेल में ज्यादा पैसा नहीं था लेकिन अपने देश के लिए खेलने में गर्व था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने इन 40 वर्षों में बीसीसीआई का विश्व क्रिकेट का सबसे शक्तिशाली बोर्ड के रूप में विकास होते देखा है. इससे खिलाड़ियों की कई पीढ़ियों को फायदा हो रहा है. मेरे लिए यह महिला टीम, पुरुष टीम के साथ बेहद ही खास शाम है.’’

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 12 महीने में शानदार प्रदर्शन करने के लिए वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इन 12 महीनों के दौरान वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और इस प्रारूप में पांच शतक लगाए। उन्होंने इस दौरान 29 मैचों में 63.36 की औसत से 1584 रन बनाये.

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने पिछले साल जुलाई में रोसेउ में वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रनों की पारी खेलकर 2022-23 सत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का पुरस्कार जीता.

स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 2022-23 सत्र के लिए वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर का पुरस्कार जीता. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में दीप्ति की शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम ने आसान जीत दर्ज की थी. दीप्ति ने इस मैच में अर्धशतक जड़ने के साथ 39 रन देकर नौ विकेट लिये थे.

पुरस्कारों की सूची:

कर्नल सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवार्ड: रवि शास्त्री, फारूक इंजीनियर (2019-20)

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार: शुभमन गिल (2022-23), जसप्रीत बुमराह (2021-22), रविचंद्रन अश्विन (2020-21), मोहम्मद शमी (2019-20)

सर्वश्रेष्ठ महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर: दीप्ति शर्मा (2019-20, 2022-23), स्मृति मंधाना (2020-21, 2021-22)

सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण (पुरुष): मयंक अग्रवाल (2019-20), अक्षर पटेल (2020-21), श्रेयस अय्यर (2021-22), यशस्वी जयसवाल (2022-23)

सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण (महिला): प्रिया पुनिया (2019-20), शेफाली वर्मा (2020-21), एस मेघना (2021-22), अमनजोत कौर (2022-23)

दिलीप सरदेसाई पुरस्कार (2022-23): सर्वाधिक रन: यशस्वी जयसवाल; सर्वाधिक विकेट: आर अश्विन

एकदिवसीय में सबसे अधिक रन (महिला) : पुनम राउत (2019-20), मिताली राज (2020-21), हरमनप्रीत कौर (2021-22), जेमिमा रोड्रिग्स (2022-23)

एकदिवसीय में सबसे अधिक (महिला): पूनम यादव (2019-20), झूलन गोस्वामी (2020-21), राजेश्वरी गायकवाड़ (2021-22), देविका वैद्य (2022-23)

घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर: केएन अनंतपदमनाभन (2019-20), वृंदा राठी (2020-21), जे मदनगोपाल (2021-22), रोहन पंडित (2022-23)

घरेलू टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: मुंबई (2019-20)

लाला अमरनाथ पुरस्कार: घरेलू सीमित ओवर प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर: बाबा अपराजित (2019-20), ऋषि धवन (2020-21, 2021-22), रियान पराग (2022-23)

लाला अमरनाथ पुरस्कार: रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर: मणिशंकर मुरा सिंह (2019-20), शम्स मुलानी (2021-22), सारांश जैन (2022-23)

माधवराव सिंधिया ट्रॉफी: रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: राहुल दलाल (2019-20), सरफराज खान (2021-22), मयंक अग्रवाल (2022-23)

माधवराव सिंधिया ट्रॉफी: रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज: जयदेव उनादकट (2019-20), शम्स मुलानी (2021-22), जलज सक्सेना (2022-23)

एमए चिदंबरम ट्रॉफी: अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज: हर्ष दुबे (2019-20), एआर निषाद (2021-22), मानव चोठानी (2022-23)

एमए चिदंबरम ट्रॉफी: अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: पी. कनपिल्लेवार (2019-20), मयंक शांडिल्य (2021-22), दानिश मालेवार (2022-23)

एमए चिदंबरम ट्रॉफी: अंडर 23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज: अंकुश त्यागी (2019-20), हर्ष दुबे (2021-22), विशाल जयसवाल (2022-23)

एमए चिदंबरम ट्रॉफी: अंडर 23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: पार्थ पालावत (2019-20), वाईवी राठौड़ (2021-22), क्षितिज पटेल (2022-23)

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)