‘ओशन वंडर्स’ थीम वाले इस कार्यक्रम में पोत नीस के बे देस एंजेस या एंजल्स की खाड़ी में नौकायन करेंगे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महासागर की सुंदरता और महत्व को रेखांकित करना है। साथ ही, विश्व के नेताओं से आग्रह करना है कि वे पृथ्वी के भविष्य के बारे में निर्णय लेते समय इसके महत्व को न भूलें।
विश्व महासागर दिवस हर साल आठ जून को मनाया जाता है।
इस सप्ताह नीस में हजारों प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद है, जिनमें राष्ट्राध्यक्ष, वैज्ञानिक और पर्यावरण समर्थक शामिल होंगे, जो समुद्र को बढ़ते खतरों पर विचार-विमर्श करेंगे तथा संकल्पों को क्रियान्वित करने की आवश्यकता पर चर्चा करेंगे।
सम्मेलन के दौरान कई देशों द्वारा नये समुद्री संरक्षित क्षेत्रों की घोषणा करने की उम्मीद है।
रविवार के नौकायन के बाद, ‘ओशन वंडर्स’ बेड़ा नीस में रूकेगा और 13 जून को सम्मेलन के समापन तक आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY