Pune Road Rage: विवाद के बाद महिला ड्राइवर की खौफनाक करतूत, कार के बोनट पर शख्स को 2 किलोमीटर तक घसीटा (Watch Video)
पुणे रोड रेज (Photo Credits: X)

पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर से सड़क पर होने वाली हिंसा (रोड रेज) का एक दहला देने वाला मामला सामने आया है. संगमवाड़ी रोड पर एक महिला चालक और एक पुरुष चालक के बीच हुए मामूली विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि महिला ने युवक को अपनी कार के बोनट पर करीब दो किलोमीटर तक घसीटा, जिससे शख्स गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. इस खौफनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत संगमवाड़ी रोड पर दो मोटर चालकों के बीच हुई बहस से हुई. दोनों अपनी-अपनी कारों में सवार थे. बहस तब बढ़ गई जब कल्याणी नगर के पास एक चौराहे पर युवक ने महिला की कार को रोकने की कोशिश की. युवक ने अपनी कार महिला के वाहन के आगे लगा दी और फिर उसकी कार के सामने जाकर खड़ा हो गया. यह भी पढ़ें: Pune School Holiday: 'बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026' के चलते 23 जनवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल; ट्रैफिक के लिए जारी हुई एडवाइजरी

बोनट पर 2 किलोमीटर का सफर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक के सामने खड़े होने के बावजूद महिला ने कार नहीं रोकी और गाड़ी आगे बढ़ा दी. जान बचाने के लिए युवक कार के बोनट पर लटक गया. महिला ने इसी स्थिति में कार को काफी तेज गति से करीब दो किलोमीटर तक चलाया. अंत में, महिला ने अचानक जोर से ब्रेक लगाए, जिससे युवक सड़क पर गिर गया और उसे गंभीर चोटें आईं. घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

कार के बोनट पर 2 किलोमीटर तक घसीटे जाने से शख्स गंभीर रूप से घायल

पुलिस की कार्रवाई और जांच

पुणे पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रहे हैं और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाल रहे हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किन परिस्थितियों में विवाद शुरू हुआ और क्या महिला ने जानबूझकर युवक की जान जोखिम में डाली.

बढ़ती रोड रेज की घटनाएं

पुणे में पिछले कुछ समय में रोड रेज की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है. ट्रैफिक विशेषज्ञों का मानना है कि सड़क पर बढ़ते तनाव और धैर्य की कमी के कारण इस तरह के विवाद हिंसक रूप ले रहे हैं. प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे विवाद होने पर कानून हाथ में न लें और तुरंत पुलिस को सूचित करें.