Fact Check: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वायरल क्लिप (Viral Video) में एक पूर्ण विकसित मगरमच्छ (Crocodile) को मुंबई के प्रतिष्ठित स्मारक 'गेटवे ऑफ इंडिया' के पास बेखौफ घूमते हुए दिखाया गया है. वीडियो में आसपास मौजूद आवारा कुत्ते (Stray Dogs) भी इस विशाल जीव को देखकर हैरान और सहमे हुए नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो को अब तक चार लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जिससे शहरवासियों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई थी. यह भी पढ़े: Fact Check: क्या हाल ही में मुंबई में देखी गई जलपरी? जानें क्या है वायरल हो रहे इस खबर की सच्चाई
वीडियो की सच्चाई: असली या नकली?
वायरल वीडियो की गहन जांच (Fact Check) करने पर पता चला कि यह कोई वास्तविक घटना नहीं है. यह वीडियो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और VFX तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है. इस क्लिप को राहुल नंदा नामक एक एआई फिल्म निर्माता और वीएफएक्स कलाकार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था.
नंदा ने वीडियो के कैप्शन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि यह एक काल्पनिक रचना है। उन्होंने लिखा, 'बेशक यह एआई-जनरेटेड है, लेकिन कल्पना कीजिए कि अगर ऐसा वास्तव में होता तो क्या होता.'
कौन हैं राहुल नंदा?
राहुल नंदा सोशल मीडिया पर अपने एआई-आधारित रचनात्मक वीडियो के लिए जाने जाते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनके द्वारा बनाए गए एआई वीडियो को अब तक ढाई अरब (2.5 Billion) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इससे पहले उन्होंने गेटवे ऑफ इंडिया पर एक 'एलियन' जैसी आकृति का वीडियो भी साझा किया था, जो काफी वायरल हुआ था।.उनका प्रोफाइल ऐसे कई काल्पनिक और तकनीकी रूप से उन्नत वीडियो से भरा हुआ है.
गेटवे ऑफ इंडिया के पास मगरमच्छ को दिखाते हुए AI-जनरेटेड वीडियो हुआ वायरल

प्रशासन और समाचार रिपोर्टों का रुख
महत्वपूर्ण बात यह है कि मुंबई पुलिस या किसी भी विश्वसनीय समाचार एजेंसी ने गेटवे ऑफ इंडिया जैसे व्यस्त सार्वजनिक स्थल पर मगरमच्छ देखे जाने की कोई पुष्टि नहीं की है. आमतौर पर मगरमच्छ मीठे पानी के स्रोतों जैसे झीलों या नदियों में पाए जाते हैं, और समुद्र के किनारे गेटवे ऑफ इंडिया जैसे पथरीले तट पर उनका पाया जाना प्राकृतिक रूप से भी दुर्लभ है.
निष्कर्ष: भ्रम से बचें
जांच के बाद यह निष्कर्ष निकलता है कि गेटवे ऑफ इंडिया पर मगरमच्छ के घूमने का दावा करने वाला वीडियो फेक (नकली) है. हालांकि कलाकार ने इसे रचनात्मक उद्देश्य से बनाया था, लेकिन संदर्भ के अभाव में यह लोगों के बीच भ्रम और डर पैदा कर रहा है. इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी ऐसी सनसनीखेज क्लिप को साझा करने से पहले उसकी आधिकारिक पुष्टि जरूर कर लें.












QuickLY