SCO vs NEP, ICC World Cup League Two 2025 Scorecard: स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने नेपाल को दिया 324 रनों का लक्ष्य, रिची बेरिंगटन और माइकल लीस्क ने की शानदार बल्लेबाजी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
नेपाल बनाम स्कॉटलैंड (Photo Credits: File Photo)

Scotland National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team Match Scorecard: स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2(ICC Cricket World Cup League Two) 2023-27 का 77वां मुकाबला 08 जून को  डंडी (Dundee) के फ़ोर्थिल क्रिकेट ग्राउंड (Forthill Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के खिलाफ 50 ओवरों में 6 विकेट पर 323 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली स्कॉटलैंड की टीम की ओर से कप्तान रिची बेरिंगटन ने शतक जड़ा, वहीं माइकल लीस्क ने तूफानी अर्धशतक ठोका. स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने जीता टॉस, पहले किया बल्लेबाजी का फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और स्कोरकार्ड

स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा जब ओपनर जॉर्ज मंसी बिना खाता खोले करण केसी की गेंद पर कुशल भुर्तेल को कैच दे बैठे. इसके बाद ब्रैंडन मैकमुलेन भी मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाज चार्ली टियर ने 68 रन की संयमित पारी खेलकर पारी को स्थिरता दी.

तीसरे विकेट के लिए टियर और कप्तान रिची बेरिंगटन ने मिलकर 94 रनों की साझेदारी की. टियर के आउट होने के बाद भी कप्तान बेरिंगटन ने एक छोर संभाले रखा और 114 गेंदों पर 102 रन बनाए. उनकी पारी में 6 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल थे. वे 47वें ओवर में रन आउट हुए. पारी के अंतिम ओवरों में माइकल लीस्क ने जबरदस्त आक्रामकता दिखाई और मात्र 62 गेंदों पर 96 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनके साथ मार्क वॉट ने भी तेज़ 21 रन (9 गेंदों) की नाबाद पारी खेलकर स्कोर को 323 तक पहुंचाया.

स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड

नेपाल की ओर से करण केसी और दीपेंद्र सिंह ऐरी को दो-दो विकेट मिले, जबकि ललित राजवंशी को एक विकेट मिला. स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने और सोमपाल कामी आज खासे महंगे साबित हुए. लामिछाने ने 10 ओवर में 69 रन दिए जबकि कामी ने 75 रन लुटाए. अब नेपाल के सामने जीत के लिए 324 रनों का बड़ा लक्ष्य होगा, जो इस विकेट पर चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.