लंदन: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में ब्रिटेन जारी कर सकता है खास सिक्का, वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने की यह अनोखी पहल
महात्मा गांधी (Photo Credits: Getty)

लंदन, 2 अगस्त: भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), जिन्होंने देश में अहिंसा स्वतंत्रता आंदोलन के तहत अंग्रजों से आजादी दिलाई और सभी देशवासियों को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब ब्रिटेन महात्मा गांधी की याद में एक विशेष सिक्का (Coin) जारी करने पर विचार कर रहा है. बता दें कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से 15 अगस्त सन 1947 को पूर्ण रूप से आजादी मिली थी. अश्वेत (Black), एशियाई और अन्य समुदायों के लोगों के योगदान को पहचान देने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है. इसकी पहला का श्रेय ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुन को जाता है.

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने इस संबंध में रॉयल मिंट एडवाइजरी कमेटी (RMAC) को एक पत्र लिखकर इन समुदायों से जुड़े लोगों के योगदान को सम्मानित करने के लिए कहा है. ब्रिटेन की ट्रेजरी की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसके अनुसार आरएमएसी फिलहाल महात्मा गांधी पर एक सिक्का जारी करने पर विचार कर रही है. आरएमएसी विशेषज्ञों की वो स्वतंत्र संस्था है, जो सिक्के की बनावट और डिजाइन से लेकर हर महत्वपूर्ण फैसले में ब्रिटेन के वित्त मंत्री का सहयोग करेगी. सुनक ने कहा कि, "BAME समुदाय के लोगों का ब्रिटेन में बड़ा अहम योगदान है और इन समुदायों को सम्मान देने के लिए ये फैसला किया गया है."

यह भी पढ़ें: George Floyd: अमेरिकी विश्वविद्यालय ने पीस गार्डन से महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाने की आशंका की खारिज

अमेरिका में हाल ही में एक घटना घटित हुई थी, जिसमें अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की पुलिस के दुर्व्यवहार के कारण मौत हो जाती है. इस घटना के बाद दुनियाभर में लोग अमेरिकी पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. ऐसी घटनाओं को देखने के बाद ब्रिटेन में कई संस्थानों ने देश में अश्वेत, एशियाई और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोगों की मदद के लिए आगे आने का फैसला किया है.

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. गांधी जी ने अपने जीवनकाल में कभी भी हिंसा का प्रयोग नहीं किया. वे हमेशा अहिंसा के मार्ग पर चले और दूसरों को भी यह शिक्षा दी. महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी दिलाई. 2 अक्टूबर को उनकी याद में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Non-violence Day) के रूप में मनाया जाता है.