
वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच पारदर्शिता और मीडिया से संवाद को लेकर बड़ा अंतर सामने आया है. वॉशिंगटन टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने अपने तीन कैबिनेट बैठकों में जितने मीडिया सवालों के जवाब दिए, वह बाइडन के पूरे चार साल के कार्यकाल में दिए गए जवाबों से करीब 20 गुना अधिक हैं.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसे लेकर ट्रंप की पारदर्शिता का उदाहरण पेश किया. उन्होंने कहा, “जैसा कि मैंने पहले भी कहा है और आज फिर दोहराऊंगी, आप सभी के सामने अमेरिका के इतिहास में सबसे पारदर्शी और सुलभ राष्ट्रपति मौजूद हैं.”
लीविट ने बताया कि ट्रंप ने इस वर्ष की तीन कैबिनेट बैठकों में करीब 100 मीडिया सवालों के जवाब दिए. अकेले गुरुवार को हुई तीसरी कैबिनेट बैठक में ट्रंप ने लगभग 20 सवालों का जवाब दिया. पहली बैठक में उन्होंने 55 और दूसरी में 15 सवालों का जवाब दिया था. रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान केवल 5 सवालों के जवाब दिए, वो भी कुल 9 कैबिनेट बैठकों में, जिनकी अवधि महज 5 मिनट के आसपास रही.
रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में कुल 25 कैबिनेट बैठकें की थीं, जबकि बराक ओबामा ने अपने पहले चार सालों में 19 कैबिनेट बैठकें की थीं.
बाइडन की अंतिम कैबिनेट बैठक, जो सितंबर में हुई थी, उसमें उन्होंने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए बैठक की कमान अपनी पत्नी जिल बाइडन को सौंप दी थी. राष्ट्रपति ने कहा था, “अब यह सब तुम्हारा है, किड.” इस घटनाक्रम ने राजनीतिक गलियारों में बाइडन की नेतृत्व क्षमता और पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.