पाकिस्तान: करतारपुर कॉरिडोर पर गुरुद्वारा के पास मिला 500 साल पुराना कुआं
करतारपुर कॉरिडोर (Photo Credits- Wikimedia Commons, Pixabay)

लाहौर: पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा के निकट 500 साल पुराने एक कुएं का पता चला है. माना जाता है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के जीवन काल में इसका निर्माण हुआ था. गुरुद्वारा के संरक्षक सरदार गोविंद सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि लाहौर से करीब 125 किलोमीटर दूर करतारपुर कॉरिडोर पर गुरुद्वारा डेरा साहिब करतारपुर के प्रांगण की खुदाई के दौरान कुआं का पता चला.

उन्होंने बताया कि 20 फुट का कुआं छोटी लाल ईंट से बना है और माना जाता है कि गुरु नानक देव के जीवनकाल के दौरान इसका निर्माण हुआ था। मरम्मत के बाद इसे श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. यह भी पढ़े: भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बातचीत जारी, हजारों श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

सिंह ने कहा, ‘‘कुआं (खू साहिब) सिख श्रद्धालुओं के लिए वरदान होगा जो कि बैशाखी और अन्य अवसरों पर इसका मीठा पानी ले पाएंगे. कुआं के जल में बहुत सारे गुण हैं.’’सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती का यह वर्ष है. उनका जन्मस्थान पाकिस्तान के श्री ननकाना साहिब में है.