Zero Shadow Day 2024: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज लोगों ने एक अनोखी खगोलीय घटना का अनुभव किया. आज दोपहर 12:17 बजे से लेकर 12:23 बजे के बीच लोगों ने अपनी परछाई को गायब होते हुए देखा. दरअसल, बेंगलुरु में आज जीरो शैडो डे यानी कि शून्य छाया दिवस है. यह साल में दो बार उस समय होता है, जब सूर्य सीधे ऊपर की ओर स्थित होता है. इसके परिणामस्वरूप दोपहर के समय वस्तुओं या किसी इंसान की छाया नहीं दिखाई देती है.
यह घटना आम तौर पर भूमध्य रेखा के पास के क्षेत्रों में देखी जाती है, जब सूर्य का कोण पृथ्वी की सतह पर लगभग लंबवत होता है. इसकी वजह से हमारी कोई छाया नहीं बन पाती है. इसी कारण से इस स्थिति को जीरो शैडो कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: Zero Shadow Day In Bengaluru: बेंगलुरु में कल ‘गायब’ हो जाएगी हर चीज की छाया! जानें जीरो शैडो डे का इतिहास और महत्व
बेंगलुरु में मनाया गया शून्य छाया दिवस
Zero Shadow Day 2024: Bengaluru To Observe Rare Celestial Event Today; Check Time and Know Why You Cannot See Your Shadow During This Mind-Boggling Phenomenon https://t.co/oeMlFJFrVi #ZeroShadowDay #Bengaluru #ZeroShadowDay2024 @IIABengaluru
— LatestLY (@latestly) April 24, 2024
शून्य छाया दिवस का वैज्ञानिक रहस्य
विज्ञान के नजरिये से देखा जाये तो शून्य छाया दिवस पृथ्वी के अक्षीय झुकाव और सूर्य के चारों ओर इसकी कक्षीय गति के कारण होता है, जो पृथ्वी, सूर्य और बदलते मौसम के बीच गतिशील संबंधों को दर्शाता है. वस्तुतः पृथ्वी की धुरी उसके कक्षीय तल के सापेक्ष लगभग 23.5 डिग्री पर झुकी हुई है. इस कारण पूरे वर्ष आकाश में सूर्य की स्थिति में परिवर्तन होता रहता है. जिसके कारण दिन के उजाले की लंबाई और उस कोण में भिन्नता होती है. तब सूर्य का प्रकाश पृथ्वी की सतह पर पड़ता है. गर्मी के दिनों में, जो उत्तरी गोलार्ध में 21 जून और दक्षिणी गोलार्ध में 21 दिसंबर के आसपास होता है, पृथ्वी की धुरी के झुकाव के कारण सूर्य स्थानीय सौर दोपहर में कर्क रेखा (उत्तरी गोलार्ध) या के साथ सीधे सिर के ऊपर होता है.
शून्य छाया दिवस पर बेंगलुरु में यहां आयोजित था कार्यक्रम
बंगलुरु में भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (ICC) ने आज अपने कोरमंगला परिसर में शून्य छाया दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की मेजबानी की. यहां लोगों को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक गतिविधियों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने वस्तुओं अथवा मनुष्य की बदलती छाया और सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के झुकाव को देखने का अनुभव किया.
Join us on 24 April to celebrate #ZeroShadowDay #ZSD for locations at #Bengaluru latitude Measure shadow lengths & check out our cool demos! We will work with Bhopal & Chennai to calculate Earth's diameter and rotation speed!@asipoec @CosmosMysuru @doot_iia @IndiaDST pic.twitter.com/K5TtwGI8bl
— IIAstrophysics (@IIABengaluru) April 23, 2024
अन्य जगहों पर कब महसूस किया जायेगा शून्य छाया दिवस ?
- बेंगलुरु: 12.17 PM से 12.25 PM (24 अप्रैल और 18 अगस्त 2024)
- हैदराबाद: 12.12 PM से 12.19 PM (09 मई और 05 अगस्त 2024)
- मुंबई: 12.34 PM से 12.45 PM (15 मई और 27 जून 2024)
- भोपाल: 12.20 PM से 12.23 PM (13 जून और 28 जून 2024)
- कन्याकुमारी: 12.21 PM से 12.22 PM (10 अप्रैल और 01 सितंबर 2024)