खगोलविदों ने बुधवार को ब्लैक होल (Black Hole) की पहली तस्वीर जारी की. ब्रह्माण्ड (Universe) में मौजूद ब्लैक होल में मजबूत गुरुत्वाकर्षण (Gravity) होता है और यह तारों को निगल जाता है. खगोलविदों ने ब्रसेल्स, शंघाई, टोक्यो, सैंटियागो, वाशिंगटन और ताइपे में अलग-अलग संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गहरे रंग की आकृति के पीछे से नारंगी रंग की गैस और प्लाजमा आकाशगंगा (Galaxy) में पांच करोड़ प्रकाश वर्ष दूर एक गहरे काले गोले को दिखाता है जिसे एम87 (M87) कहते हैं. तस्वीर बनाने के लिए जरूरी डेटा को ईवेन्ट होराइजन टेलिस्कोप (Event Horizon Telescope) की मदद से अप्रैल 2017 में इकट्ठा किया गया था.
इससे पहले अंतरिक्ष के बारे में जानने को उत्सुक दुनिया भर के उत्साही लोगों का कहना था कि वे ब्लैकहोल की पहली वास्तविक तस्वीर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों का कहना था कि तस्वीर देखकर ही उस पर विश्वास किया जा सकता है, जिससे मानवीय कल्पना को अपनी ओर खींचने वाले स्पेसटाइम फैब्रिक के रहस्यमय, विकृत क्षेत्र के आकार का खुलासा हो सकता है और कई साइंस-फिक्शन फिल्में बनाने की प्रेरणा मिल सकेगी और इससे आने वाली पीढ़ियों के लिए शोध सामग्री उपलब्ध हो सकती है. यह भी पढ़ें- वैज्ञानिकों ने बनाया 'इवेंट हॉरिजन टेलीस्कोप', जल्द आएगी ब्लैक होल की पहली तस्वीर सबके सामने
#BreakingNews Astronomers capture first image of a #BlackHole! @ESO @ALMAObs & APEX contributed to observations of gargantuan black hole at the heart of galaxy Messier 87.#RealBlackHole
Press Release: https://t.co/HKGF6eG4ru
Credit: EHT Collaboration pic.twitter.com/MOqSNr2rxh
— ESO (@ESO) April 10, 2019
देखें वीडियो-
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के खगोलविद् और ब्लैक होल के एक विशेषज्ञ पॉल मैक्नमारा ने कहा था, ‘‘पिछले 50 साल से अधिक समय से वैज्ञानिकों ने देखा है कि हमारी आकाशगंगा के केंद्र में कुछ बहुत चमकीला है.’’ उन्होंने बताया कि ब्लैक होल में इतना मजबूत गुरुत्वाकर्षण है कि तारे 20 वर्ष में इसकी परिक्रमा करते हैं. हमारी सौर प्रणाली में आकाशगंगा की परिक्रमा में 23 करोड़ साल लगते हैं.
भाषा इनपुट