Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: लखनऊ में क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज सगाई आज, समारोह में नजर आएंगे अखिलेश-डिंपल समेत कई VIP दिग्गज

Rinku Singh-Priya Saroj Engagement Today: लखनऊ के सेंट्रम होटल में रविवार को एक बेहद खास और यादगार सगाई समारोह होने जा रहा है. ये मौका है समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और मशहूर क्रिकेटर रिंकू सिंह की रिंग सेरेमनी का. इस हाई-प्रोफाइल इवेंट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और दोनों परिवार इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

खास मेहमानों से सजेगी महफिल

इस शाही समारोह में करीब 300 मेहमान शामिल होंगे. इनमें कई बड़े नाम हैं जैसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, रामगोपाल यादव, सांसद इकरा हसन, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान और सांसद पुष्पेंद्र सरोज. प्रिया ने खुद अखिलेश यादव और डिंपल यादव को खास तौर पर बुलाया है, जबकि उनके पिता तूफानी सरोज ने सपा के कई नेताओं और लखनऊ के बड़े कारोबारियों को न्योता भेजा है. रिंकू सिंह ने भी अपने 5-7 करीबी दोस्तों को बुलाया है, हालांकि उनके दोस्त और क्रिकेटर कुलदीप यादव विदेश में मैच के चलते शामिल नहीं हो पाएंगे. आपको बता दें कि 4 जून को कुलदीप यादव की रिंग सेरेमनी भी इसी होटल में हुई थी, जिसमें रिंकू और प्रिया दोनों मौजूद थे.

डिज़ाइनर रिंग और लहंगे की चमक

इस खास दिन के लिए प्रिया और रिंकू ने एक-दूसरे के लिए खास अंगूठियां चुनी हैं. प्रिया ने रिंकू के लिए कोलकाता से डिज़ाइनर रिंग मंगवाई है, तो रिंकू ने प्रिया के लिए मुंबई से खास अंगूठी पसंद की है. दोनों अंगूठियों की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है. प्रिया का लहंगा दिल्ली की मशहूर डिज़ाइनर महिमा महाजन ने तैयार किया है, और उनकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी वाराणसी के मोहम्मद जुबैर ने डिज़ाइन की है. रिंकू स्टाइलिश कोट-पैंट में दिखेंगे, जिसे मुंबई के एक फैशन डिज़ाइनर ने बनाया है. रिंकू के परिवार ने सगाई के लिए दुल्हन को शगुन में ज़ेवर और साड़ियां भी खरीदी हैं.

बंगाली मिठाइयों से मेहमान नवाज़ी

मेहमानों के लिए खास मेन्यू तैयार किया गया है. इसमें प्रिया की पसंदीदा बंगाली मिठाइयां जैसे रसगुल्ला और काजू पनीर रोल शामिल हैं. रिंकू की पसंद का पनीर टिक्का और मटर मलाई भी मेहमानों को परोसा जाएगा. इस शाही दावत में स्वाद और मेहमाननवाजी का खास ध्यान रखा गया है.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी 300 मेहमानों को विशेष पास के जरिए एंट्री मिलेगी, जिसमें बारकोड स्कैनिंग सिस्टम होगा. होटल के आसपास प्राइवेट और पुलिस सिक्योरिटी के साथ एक विशेष सिक्योरिटी टीम भी तैनात रहेगी, ताकि वीआईपी मेहमानों को कोई असुविधा न हो.

परिवार के साथ तैयारियों में जुटे रिंकू सिंह

आईपीएल खत्म होने के बाद रिंकू सगाई की तैयारियों में जुट गए थे. उन्होंने कैंची धाम में आशीर्वाद लिया और अपने परिवार के साथ इस खास दिन की तैयारियों में लगे हैं. प्रिया का परिवार भी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित घर पर पहुंच चुका है, जबकि रिंकू का परिवार रविवार सुबह लखनऊ पहुंचेगा.

जनवरी 2025 में प्रिया और रिंकू के रोके की खबर सामने आई थी. प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने तब इस रिश्ते की पुष्टि की थी. अब रिंग सेरेमनी के साथ यह रिश्ता और मजबूत होने जा रहा है. यह आयोजन न केवल दो परिवारों, बल्कि राजनीति और क्रिकेट की दुनिया के लिए भी एक खास पल होगा.